महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10 हजार, 24 घंटे में आए नए 583 केस
महाराष्ट्र भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में आज 27 मौतें और 583 नए COVID19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए, इसी के साथ मामलों की कुल संख्या 10498 हो गई है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज राजधानी मुंबई में हैं. जहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 6 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. अब तक मुंबई में 290 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 417 नया केस सामने आया है. वहीं मुंबई के धारावी में बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक धारावी (Dharavi) में 25 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है.
महाराष्ट्र भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में आज 27 मौतें और 583 नए COVID19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए, इसी के साथ मामलों की कुल संख्या 10498 हो गई है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज राजधानी मुंबई में हैं. जहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 6 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. अब तक मुंबई में 290 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 417 नया केस सामने आया है. वहीं मुंबई के धारावी में बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक धारावी (Dharavi) में 25 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है.
बता दें कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है. धारावी में नये मामले नए मामले शिव शक्ति नगर, शास्त्री नगर, पीएमजीपी कालोनी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, इंदिरा नगर, मुस्लिम नगर, चौगुले चाल और कुछ अन्य इलाकों से सामने आए हैं. पूरे राज्य में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. लेकिन मरीजों की संख्या में इजाफा अभी तक थमा नहीं है. कोरोना वायरस के कारण बीएमसी ने स्ट्रीक आदेश दिया है कि अगर कोई शख्स घर से बाहर निकलता है तो चहेरे पर मास्क जरुर लगाएं. ऐसा न करने पर सजा और जुर्माना भरना पड़ेगा.
कोरोना वायरस के नए मामलें महाराष्ट्र के अन्य राज्य से सामने आए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक नांदेड़ में अब तक कोविड-19 के तीन मामले सामने आये हैं, जबकि पड़ोसी हिंगोली जिले में इसके संक्रमण के 21 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा हिंगोली में संक्रमित 21 मरीजों में से 16 राज्य रिजर्व पुलिस बल के कर्मचारी हैं. अन्य जिलों में, लातूर में 16 मामले हैं, उस्मानाबाद और जालना में तीन-तीन मामले हैं, जबकि बीड और परभणी में एक-एक मामला है. (एजेंसी इनपुट)