छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक बारातियों से भरे अनियंत्रित वाहन के पलट जाने से लगभग 6 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं. घायल बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल बारातियों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है.
26 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: जंगी जहाज INS विक्रमादित्य में लगी आग, नौसेना का एक अधिकारी शहीद, जांच के आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने रोड शो किया. बीएचयू से निकले रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने रोड शो किया. बीएचयू से निकले रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. पूरा बनारस मोदीमय दिखा. हर हर मोदी, घर-घर मोदी के खूब नारे लगे. सड़क के दोनों ओर तो लोग थे ही छतों पर से भी लोग मोदी पर फूल बरसा रहे थे. उनका रोड शो मुस्लिम मुहल्लों से भी गुजरा. मोदी ने गंगा आरती में भाग लिया. इसके बाद पीएम ने लोगों को संबोधित किया. आज यानि शुक्रवार को पीएम मोदी बनारस से नामांकन करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसमें एनडीए के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. 2014 की अपेक्षा इस बार मोदी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है क्योंकि पिछली बार आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल उनके सामने थे लेकिन इस बार कोई वैसा उम्मीदवार मैदान में दिखाई नहीं दिए. आज पीएम मोदी के दिनचर्या की बात करें तो, वो सुबह नौ बजे होटल डी पैलेस, कैंट वाराणसी में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.
उसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. फिर सुबह 10 बजे मंदिर से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे सभी दिग्गजों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन करने के बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.