25 अप्रैल आज का इतिहास: एक समय पर बड़ी खबर थी दूरदर्शन का रंगीन हो जाना

एक जमाने में लोग सिनेमा के पर्दे पर लोगों को चलते फिरते देखकर हैरान हुआ करते थे. फिर टेलीविजन (Television) के रूप में कुछ इंच का यह जादू घरों तक पहुंचने लगा...

दूरदर्शन (File Photo)

नई दिल्ली:  एक जमाने में लोग सिनेमा के पर्दे पर लोगों को चलते फिरते देखकर हैरान हुआ करते थे. फिर टेलीविजन (Television) के रूप में कुछ इंच का यह जादू घरों तक पहुंचने लगा. घर कितना बड़ा है इसका अंदाजा उसपर लगे ‘एंटेना’ (Antenna ) से लगाया जाता था. शाम के वक्त ‘एंटेना’ की दिशा बदलना और चिल्लाकर पूछना ‘आया’ इस बात का संकेत होता था कि फलाने घर में टेलीविजन पर तस्वीर साफ नहीं आ रही है.

ये बातें पुरानी जरूर हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों के जहन में आज भी ताजा हैं. देश में ‘बुद्धू बक्सा’ अर्थात दूरदर्शन का आना जितनी बड़ी खबर थी, उतनी ही बड़ी खबर थी उसका रंगीन हो जाना. 25 अप्रैल 1982 ही वह दिन था जब दूरदर्शन श्वेत श्याम से रंगीन हो गया. इतिहास में साल के इस 115वें दिन यानी 25 अप्रैल के नाम पर कई घटनाएं दर्ज हैं. उनमें से कुछ का क्रमवार ब्यौरा इस प्रकार है.

यह भी पढ़ें: 9 अप्रैल आज का इतिहास: अन्ना हजारे ने इसी दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अनशन किया था समाप्त

1809 : ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पंजाब के सिख शासक रणजीत सिंह के बीच अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर किए गए.

1867 : जापान की राजधानी टोक्यो में विदेशी व्यापार की अनुमति दी गई.

1905 : दक्षिण अफ्रीका में अश्वेतों को मताधिकार मिला.

1954 : बेल लैब्स ने न्यूयार्क में पहली बार सोलर बैटरी बनाने की घोषणा की.

1953 : कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक ने डीएनए की संरचना की व्याख्या कर जीव विज्ञान की इस बुनियादी पहेली का जवाब खोज लिया कि जीव अपना वंश कैसे बढ़ाते हैं. इन दोनो वैज्ञानिकों को उनकी इस खोज के लिए 1962 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया

1957: सोडियम परमाणु रिएक्टर पहली बार संचालित किया गया.

1975 : सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

1980 : अमेरिकी सेना ने तेहरान स्थित अपने दूतावास से 53 बंधकों को छुड़ाने का गोपनीय अभियान चलाया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई और आठ अमेरिकी सैनिक मारे गए. ये संकट 444 दिन तक चला और अंतत: जनवरी 1981 में इन बंधकों की रिहाई हो पाई.

1981 : जापान के सुरूगा में एक परमाणु संयंत्र में मरम्मत कार्य के दौरान 100 से अधिक मजदूर परमाणु विकिरण का शिकार हुए.

1982 : दिल्ली में टेलीविजन पर पहली बार रंगीन प्रसारण की शुरूआत हुई.

1983 : जर्मनी की पत्रिका 'स्टर्न' ने हिटलर की उस विवादास्पद डायरी को छापना शुरू किया, जिसे उन्होंने कथित रूप से दूसरे विश्वयुद्घ के दौरान कलमबद्ध किया था. डायरी की प्रामाणिकता पर कई सवाल उठाए गए.

1989 : इथियोपिया में दिमागी बुखार से 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत. यह बीमारी सूडान तक फैली और वहां भी कम से कम 400 लोगों की मौत.

2010 : भारतीय नौसेना ने पुराने हो चुके चेतक हेलीकाप्टरों की जगह लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की.

2013 : ब्रिटेन ने सोमालिया में अपना दूतावास 27 वर्ष के बाद दोबारा खोला.

Share Now

\