COVID-19: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 252 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 252 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,916 हो गए. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 53, लोहित में 23, वेस्ट कामेंग में 21, चांगलांग तथा नामसाई में 19-19, अपर सुबनसिरी में 15, ईस्ट कामेंग तथा ईस्ट सियांग में 14-14 और पापुमपरे में 10 नए मामले सामने आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ईटागनर, 24 जून : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 के 252 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,916 हो गए. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 53, लोहित में 23, वेस्ट कामेंग में 21, चांगलांग तथा नामसाई में 19-19, अपर सुबनसिरी में 15, ईस्ट कामेंग तथा ईस्ट सियांग में 14-14 और पापुमपरे में 10 नए मामले सामने आए. अन्य मामले बाकी जिलों में सामने आए. एसएसओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से मौत को कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 160 ही बनी हुई है.

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 238 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, सात मामले आरटी-पीसीआर और सात मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये. अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,567 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. 233 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,189 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.96 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : COVID-19: देश में कोविड-19 के 54,069 नए मामले, 1,321 और लोगों की मौत

डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 7,32,078 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. नमूनों के संक्रमित आने की दर 4.77 प्रतिशत है. इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 5,21,760 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं.

Share Now

\