Maharashtra : 'कॉल बॉय' की नौकरी का लालच देकर युवक से ठगे 1.54 लाख रुपये, महिलाओं ने ऐसे बनाया शिकार

युवक ने पुलिस को बताया कि उसने कॉल बॉय की नौकरी के लिए 5 दिसंबर को अपने मोबाइल फोन पर वेबसाइट पर लॉग इन किया. इस वेबसाइट से उसने सिमरन शर्मा का नंबर लिया और उसे फोन किया.

Representative Image ( Photo Credit : Pixabay )

महाराष्ट्र, 24 दिसंबर : मुंबई (Mumbai) के स्पेयर पार्ट्स की दुकान में काम करने वाला 25 वर्षीय शख्स नौकरी पाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया. 'कॉल बॉय' (Coll boy) की नौकरी का लालच देकर दो महिलाओं ने (Duped by Women) पीड़ित से 1.54 लाख रुपये ठग लिए.  Kanpur: ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च करने वाले कारोबारी पीयूष जैन के घर रेड, नोटों से भरी मिली तिजोरी, 24 घंटे बाद भी चल रहा गिनने का काम

पीड़ित युवक को बाद में पता चला कि (Phishing Website) के जरिए साइबर जालसाजों ने के ठगी का शिकार हो गया है.  22 दिसंबर दिन गुरुवार को उसने माटूंगा पुलिस स्टेशन (Matunga Police Station) में रिपोर्ट दर्ज करा दी है

युवक ने पुलिस को बताया कि उसने कॉल बॉय की नौकरी के लिए 5 दिसंबर को अपने मोबाइल फोन पर वेबसाइट पर लॉग इन किया. इस वेबसाइट से उसने सिमरन शर्मा का नंबर लिया और उसे फोन किया. महिला ने उसे व्हाट्सएप (Whatsapp) पर बात करने के लिए कहा. इसके बाद दोनों के बीच चैट हुई और महिला ने युवक को अपनी तस्वीर और पूरा डिटेल भेजने के लिए कहा.

शिकायतकर्ता के डिटेल भेजने के बाद, उस महिला ने उसे सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए एक चार्ट भेजा. इसके बाद उसने युवक से कहा कि पहचान पत्र बनाने के लिए अमित शर्मा को सदस्यता शुल्क जमा करे दें. महिला ने युवक से कहा कि इस नौकरी के जरिए वह जो भी पैसा कमाएगा उसका 20 प्रतिशत उसे देना होगा.

शिकायतकर्ता ने फीस का भुगतान किया. पीड़ित युवक का भरोसा जितने के लिए  महिला ने उसे एक पहचान पत्र और एक महिला का फोन नंबर भेजा और उसे बताया उनकी मीटिंग फिक्स की गई है. बाद में उसने पीड़ित से होटल के कमरे की बुकिंग, गर्भ निरोधकों और अन्य सुविधाओं  के लिए 32,000 रुपये का जमा करने को कहा.  युवक ने पैसे जमा कर दिए.  पैसे जमा करते ही युवक को बताया गया कि उसकी महिला के साथ मीटिंग को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद उसे बताया गया कि अब दूसरे क्लाइंट के साथ मीटिंग फिक्स की गई है. इसी चाल का इस्तेमाल करते हुए महिला ने युवक से 1.22 लाख रुपये और जमा करा लिए.

पैसा जमा होने के बाद महिला ने युवक से कहा उसकी अगली मीटिंग भी रद्द कर दी गई है. एक और मीटिंग रद्द होने के बाद, शिकायतकर्ता को यह एहसास हुआ कि वह ठगा जा रहा है, उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत की. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Share Now

\