बिहार में बुधवार को और 223 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,273 तक जा पहुंची. वहीं इस महामारी से अब तक 6,106 लोग ठीक हुए है.
कोरोना वायरस से बिहार में अब तक 8,273 लोग संक्रमित, 6,106 लोग हुए ठीक: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 4 लाख 56 हजार 115 हो गई है, जिसमें 14 हजार 483 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना से अब तक 2.50 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना केस के लिहाज से दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है.
वहीं दिल्ली में इस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने राज्य में Covid रिस्पांस प्लान रेडी किया है. डॉ वी के पॉल समिति की सिफारिशों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट जनरल हेल्थ सर्विसेज ने प्लान जारी किया है. राजधानी में 6 जुलाई तक हर घर की स्क्रीनिंग होगी. जबकि आबकारी आयुक्त ने राजस्थान में होटल और रेस्तरां को फिर से खोलने और शराब की बिक्री के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, "जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान 8 दिनों के भीतर दाम 10 रूपये बढ़ा है, ये काफी निंदनीय है. अभी तो इंटरनेशनल लेवल पर भी भाव कम है फिर भी ये लोग बढ़ाए जा रहे हैं."
अमेरिका में कोरोना के मामले को लेकर वह अब भी नंबर 1 पर बना हुआ है,वहां संक्रमितों की संख्या 24 लाख से अधिक है और 1.23 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां कुल केस की संख्या 11 लाख से अधिक है और 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.