उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर बरकरार, 24 ट्रेनें लेट, यातायात प्रभावित
ठंड और कोहरे का कहर बरकरार (Photo Credit-ANI)

पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर बरकरार है. मंगलवार सुबह भी राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम रही. घने कोहरे के कारण लगातार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे जनवरी महीने के बाद फरवरी महीने में भी ठंड और कोहरे का सितम कम होता नहीं दिख रहा है. ट्रेन यात्री हो या हवाई सफर करने वाले लोग कोहरे से सभी परेशान हैं. मंगलवार को उत्तर रेलवे की 24 ट्रेन लेट चल रही हैं.

इससे पहले सोमवार को भी मौसम का यही हाल था. घने कोहरे की वजह से सोमवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम थी. कई फ्लाइट्स भी देरी से चली थीं. वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 27 ट्रेनें लेट थीं. इसके अलावा फॉग के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. घने कोहरे में गाड़ी चला पाना मुश्किल हो रहा था. इस दौरान एक बड़ा हादसा भी हो गया था. घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर दादरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह आठ वाहन आपस में टकरा गए जिससे 14 लोग घायल हो गए.

मंगलवार को लेट ट्रेनों में ट्रेन संख्या 12381, 14005,12397, 12801 छह घंटे, 14217, 12427 पांच घंटे, 12561,11057 चार घंटे, 13413, 12309, 12559, 12561 समेत अन्य कई ट्रेने दो से तीन घंटे लेट हैं.  मौसम विभाग के अनुसार 5 से 8 फरवरी तक बूंदाबांदी के आसार हैं. जिससे कोहरा और बढेगा. ऐसे में रेल यात्रियों की समस्या और बढ़ सकती है.