दिल्ली में फेल होता लॉकडाउन: निजामुद्दीन में मकरज से मचा हड़कंप, 24 लोगों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार देशभर में लॉकडाउन लगा रखा है. लेकिन उसके बाद भी वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. लेकिन इस बीच पूरे देश की नजर राजधानी दिल्ली पर है. वहीं दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि मरकज भवन निजामुद्दीन में मौजूद 24 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होने कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500, 1600 के आस-पास लोग हैं. 1033 लोगों को निकाला जा चुका है. जिनमें से 334 लोगों को अस्पताल और 700के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार देशभर में लॉकडाउन लगा रखा है. लेकिन उसके बाद भी वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. लेकिन इस बीच पूरे देश की नजर राजधानी दिल्ली पर है. वहीं दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि मरकज भवन निजामुद्दीन में मौजूद 24 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होने कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500, 1600 के आस-पास लोग हैं. 1033 लोगों को निकाला जा चुका है. जिनमें से 334 लोगों को अस्पताल और 700के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन आयोजक हैं उन्होंने बहुत ही घोर अपराध माना है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश और दिल्ली के अंदर आपदा और महामारी रोग एक्ट लागू था. इस मसले पर उन्होंने Lt. गवर्नर को इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. दिल्ली सरकार ने इन लोगों पर FIR दर्ज़ करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 मार्च से 15 मार्च तक लगभग 2500 लोगों की धार्मिक बैठक तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे. अगर दिल्ली में दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा इसी तरह से हुआ तो आने वाला वक्त राजधानी के लिए बेहद कठिन साबित होगा.
ANI का ट्वीट:-
दूसरा ANI का ट्वीट:-
इस बीच सोमवार, दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने कुछ दिन पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के कारण पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. कुछ देर पहले तक जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक, मरकज भवन, निजामुद्दीन में मेडिकल टीम और पुलिस मौजूद है. इस महीने के शुरू में मरकज में लगभग 2500 लोग एक समारोह में शामिल हुए थे. 860 लोगों को इमारत से अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, 300 को शिफ्ट करना बाकी है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च अधिकारीयों की एक बैठक बुलाई है.