यूपी: औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा

यूपी के औरैया में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल है.

औरैया में भीषण सड़क हादसा (Photo Credits- ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इस बीच अलग-अलग राज्यों में गए मजदूर सड़क के रास्ते ही अपने घर लौट रहे हैं. लेकिन इस दौरान सामने आ रहे सड़क हादसों की खबरों ने सभी का दिल दहला कर रख दिया है. हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब यूपी के औरैया (Auraiya) में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल है.

मुख्यमंत्री ने औरैया के मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित कर दिया है. मथुरा, आगरा जहां से वो होकर आए थे वहां के SSP, ASP और आगरा के AD जोन से स्पष्टीकरण मांगा है.

जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा हाईवे पर किनारे खड़े ट्रेलर में डीसीएम के टकराने से हुआ. डीसीएम में मजदूर सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियां पलट गईं. औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है. गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है, वहीं कुछ लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को लेकर गृह मंत्रालय का सभी राज्यों को निर्देश-सड़क या रेल की पटरी पर न चलने दें, बसों और श्रमिक ट्रेनों का करें इंतजाम. 

24 मजदूरों की मौत-

ओरैया के DM अभिषेक सिंह ने बताया, "सुबह 3:30 बजे का हादसा है, इसमें 24 लोगों की मौत हुई है. 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर ​लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं." अर्चना ​श्रीवास्तव, CMO औरैया ने बताया, 24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं. जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है. ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे.

सीएम ने दिए जांच के आदेश-

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर ध्यान दिया है. उन्होंने अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और कमिश्नर और आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा करने और दुर्घटना के कारणों की तुरंत रिपोर्ट दें.

Share Now

\