कश्मीर में आज को मनाई जाएगी ईद, उपराज्यपाल जीसी मुर्मू और पूर्व सीएम उमर अब्दुल ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद
कश्मीर में कल को मनाई जाएगी ईद, उपराज्यपाल जीसी मुर्मू और पूर्व सीएम उमर अब्दुल ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद : 23 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर आ रही है कि श्रमिकों को ले जा रही एक बस पलट गई. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मजदूरों से हुई बातचीत का वीडियो साझा करेंगे. विपक्षी दलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में केंद्र सरकार से अम्फान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर आ रही है कि श्रमिकों को ले जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर अधिकारीयों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. हादसे में घायल हुए श्रमिकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मजदूरों से हुई बातचीत का वीडियो साझा करेंगे. यह वीडियो आज सुबह 9 बजे अपने यूट्यूब पर शेयर करेंगे. राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं देश के 22 विपक्षी दलों ने कोरोना वायरस के संकट पर शुक्रवार को केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में केंद्र सरकार से अम्फान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया था. जिसमें लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार विमान में 99 लोग सवार थे और यह प्लेन क्रेश एक रिहायशी इलाके में हुई थी.