कश्मीर में कल को मनाई जाएगी ईद, उपराज्यपाल जीसी मुर्मू और पूर्व सीएम उमर अब्दुल ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद : 23 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर आ रही है कि श्रमिकों को ले जा रही एक बस पलट गई. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मजदूरों से हुई बातचीत का वीडियो साझा करेंगे. विपक्षी दलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में केंद्र सरकार से अम्फान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

23 May, 23:57 (IST)

कश्मीर में आज को मनाई जाएगी ईद, उपराज्यपाल जीसी मुर्मू और पूर्व सीएम उमर अब्दुल ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद

23 May, 23:31 (IST)

कोरोना वायरस का गोवा में शनिवार को एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 55 हो गई.

23 May, 22:53 (IST)

महाराष्ट्र ATS ने सीएम योगी को जान से मारने के धमकी देने वाले आरोपी कामरान अमीन खान को मुंबई के चुनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है.

23 May, 22:46 (IST)

दिल्ली पुलिस ने मैंगो लूट मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

23 May, 22:01 (IST)

कोरोना वायरस के गुजरात में 24 घंटे में 396 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13,669 हो गई है. वहीं 6169 लोग ठीक भी हुए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 829 लोगों की जान भी गई है.

23 May, 21:16 (IST)

मुंबई में शनिवार को कोरोना के 1566 नए मामले पाए गए है. वहीं इस महामारी से अज 40 लोगों की जान भी गई है.

23 May, 20:51 (IST)

सूरत में आज नहीं दिखा चांद, सोमवार को अदा की जायेगी ईद की नमाज

23 May, 19:51 (IST)

गोएयर दो महीने बाद शुरू करेगी अपनी उड़ान

23 May, 19:45 (IST)

दिल्ली के सिग्नस ऑर्थो केयर हॉस्पिटल के तीसरे मंजिल पर लगी है. दमकल की 8 गाडियां मौके पर मौजूद है.

23 May, 19:15 (IST)

पंजाब में आज 16 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2045 हो गई, जिनमें 1870 ठीक हुए और 39 मौतें शामिल हैं: पंजाब सरकार

Read more


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर आ रही है कि श्रमिकों को ले जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर अधिकारीयों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. हादसे में घायल हुए श्रमिकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मजदूरों से हुई बातचीत का वीडियो साझा करेंगे. यह वीडियो आज सुबह 9 बजे अपने यूट्यूब पर शेयर करेंगे. राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं देश के 22 विपक्षी दलों ने कोरोना वायरस के संकट पर शुक्रवार को केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में केंद्र सरकार से अम्फान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया था. जिसमें लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार विमान में 99 लोग सवार थे और यह प्लेन क्रेश एक रिहायशी इलाके में हुई थी.

Share Now

\