23 Jan, 23:37 (IST)

भोपाल में अवैध शराब बेचने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज हुआ है.

23 Jan, 23:27 (IST)

कोरोना के केरल में आज 6960 नए केस पाए गए. वहीं 23 मरीजों की मौत हुई हैं राहत की बात है कि इस महामारी से 5283 मरीज ठीक हुए हैं.

23 Jan, 23:11 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 27 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 73 मरीज ठीक हुए है.

23 Jan, 23:03 (IST)

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि  26 जनवरी को पुणे के  यरवडा से जेल पर्यटन शुरू होगा. जिसका उद्घाटन  सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे.

23 Jan, 21:49 (IST)

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड को देखते हुए सोनिपत पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है.

23 Jan, 21:47 (IST)

महाराष्ट्र के पुणे में कूड़ा प्रसंस्करण प्लांट में भीषण आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

23 Jan, 21:03 (IST)

किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा किसानों ने लिखित में उन्हें कोई रूट नहीं दिया है.

23 Jan, 20:26 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, मैं तो आपसे बात कर रहा हूं, लेकिन पीएम बंद कमरे में देश के 5 बड़े बिजनेसमैन से ही बात करते हैं.

23 Jan, 19:24 (IST)

CAPF के सभी जवानों और उनके परिवारों के लिए आयुष्मान CAPF योजना शुरू हो रही है. इसके लिए आज से अच्छा दिन नहीं हो सकता था. सुभाष बाबू ऐसे व्यक्तित्व थे जिसको किसी ने कोई अवॉर्ड नहीं दिया, जनता उनके साथ नेताजी का सम्मान जोड़कर उनको याद करती है: गृह मंत्री अमित शाह, गुवाहाटी(असम) में

23 Jan, 19:05 (IST)

26 जनवरी को हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे. एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी. यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा: योगेंद्र यादव

Load More

कृषि कानून पर किसानों का 60वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. बीते दिन केंद्र सरकार के साथ हुई किसानों की बैठक में फिर से गतिरोध पैदा हुआ. उधर 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है, जिसपर किसानों और पुलिस के बीच भी गतिरोध बना हुआ है. किसानों की तरफ से ट्रैक्टर मार्च पर हुई दिल्ली पुलिस के साथ वार्ता को लेकर एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि, "पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में पुलिस द्वारा एक रोडमैप किसान नेताओं के सामने रखा गया है, जिसपर किसान विचार करेंगे और कल यानी रविवार को जवाब देने की बात कही गई है."

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को राज्य से प्रत्येक उस किसान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की जिसकी केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मौत हुई है. सिंह ने कहा कि उन्हें एक रिपोर्ट मिली है कि राज्य के 76 किसानों की अब तक मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा, "सभी पंजाबियों को दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हमारे किसानों की चिंता है. वे वहां उन कानूनों को निरस्त करने के वास्ते केंद्र को राजी करने के लिए बैठे हैं, जो हम लोगों को विश्वास में लिए बिना लागू किए गए थे."

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इसके अलावां महाराष्ट्र कांग्रेस ने बीते दिन (शुक्रवार) को आधिकारिक राज अधिनियम, 1923 के तहत राजद्रोह के लिए रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी जिलों और विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन किया. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोस्वामी की तस्वीरों पर पत्थर और जूते मारकर और उनकी तस्वीरों को चप्पलों से सजाकर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी और अर्नब के खिलाफ नारे लगाते नजर आए.

बता दें कि भारत में शुक्रवार तक 2,28,563 स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया चूका है, जिससे कुल टीका लगने की संख्या बढ़कर 12,72,097 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, "कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम अभियान को देशव्यापी स्तर पर बड़े पैमाने पर अभ्यास के सातवें दिन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. टीकाकरण किए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों की संचयी संख्या अनंतिम के अनुसार 24,397 सत्रों में 12.7 लाख (12,72,097) पार कर गई है."