पाकिस्तान सेना मेजर जनरल आसिफ गफूर, डीजी आईएसपीआर: जासूसी के आरोप में सैन्य हिरासत में पाकिस्तान के दो वरिष्ठ अधिकारी हैं. सेना प्रमुख ने उनके कोर्ट मार्शल को आदेश दिया है. यह मामला प्रक्रिया में है. दोनों मामले अलग हैं, दोनों मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है.
22 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: जासूसी के आरोप में पाकिस्तान के दो वरिष्ठ अधिकारी हिरासत में, कोर्ट के अनुसार दोनों मामलों के बीच कोई संबंध नहीं
पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले ने हमारे कई वीर सपूतों को छीन लिया. इस घटना ने पूरे देश को मर्माहत कर दिया है.
पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले ने हमारे कई वीर सपूतों को छीन लिया. इस घटना ने पूरे देश को मर्माहत कर दिया है. इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलवामा में जवानों की शहादत के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नही खाया था. पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए इस बात के संकेत दे रहे हैं कि पड़ोसी को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
वहीं गुरुवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमले के दिन पीएम मोदी एक टेलीविजन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. जिसके जवाब में सरकारी सूत्रों ने प्रधानमंत्री के उस दिन के पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है.
वहीं, पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को उत्तरी कश्मीर बारामूला जिले के सोपोर के ग्राम वारपोरा क्षेत्र में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों को गनशॉट्स सुनाई दिए. इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकी छिपे हैं और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं. ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह भी जारी रहा.