बीजेपी के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक के बेटे की शादी में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पूर्व सांसद के साथ ही दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनके बेटे की शादी 21 फरवरी को पुणे में थी. शादी में एनसीपी नेता शरद पवार, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई वीआईपी शामिल हुए थे.
Maharashtra: Case registered against former MP Dhananjay Mahadik & two others for violation of COVID-19 measures at marriage function of his son in Pune on Feb 21. NCP chief Sharad Pawar, BJP leader Devendra Fadnavis & Haryana Dy CM Dushyant Chautala were among the attendees. pic.twitter.com/gGBv8dSpeX— ANI (@ANI) February 22, 2021
हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा ने ऐलान किया है.
We will bring a no-trust motion against the govt as it has lost trust of people & MLAs. Two Independent MLAs who were supporting the govt have withdrawn their support. Some MLAs of their alliance party said this is the most corrupt govt: Haryana Congress leader Bhupinder Hooda pic.twitter.com/iZ5fTOd7Wq— ANI (@ANI) February 22, 2021
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 45 मरीज ठीक हुए हैं.
Jharkhand reported 41 new COVID-19 cases, 45 recoveries, and one death in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 1,19,637
Total recoveries: 1,18,103
Death toll: 1,086
Active cases: 448— ANI (@ANI) February 22, 2021
गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी को होगा. इसी दिन से यहां भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेेला जाएगा.
गुजरात: दुनिया के सबसे बड़े किक्रेट स्टेडियम "मोटेरा स्टेडियम" का उद्घाटन 24 फरवरी को होगा। pic.twitter.com/FOSLK0xfic— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2021
बिहार सरकार में मंत्री नीरज की पत्नी नूतन ने LJP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई. नूतन सिंह के पति और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू भी इस मौके पर मौजूद रहे. नूतन सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भाभी हैं
पश्चिमी रेलवे ने बताया कि 1 फरवरी से 21 फरवरी के बीच मास्क न पहनने पर 2,200 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया.
Between Feb 1 and Feb 21, Western Railway fined 2,200 passengers for not wearing face masks, Western Railway says. pic.twitter.com/tvH83C2J1Q— ANI (@ANI) February 22, 2021
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 5,210 नए मामले सामने आए, इस दौरान 18 लोगों की मौत हुई.
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोनावायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,925 हो गई है, वहीं इस दौरान 44 नए मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जिससे यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 123,236 हो गई है.
केरल दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, महिलाओं को सशक्त बनाए बिना कोई भी देश सफल नहीं हो सकता है. उन्हें आर्थिक आजादी देना जरूरी.
I'm one of the people who are convinced that no country can be successful without empowering its women. If there's one challenge that our country faces, it's precisely the way we treat our women. You can see it in newspapers every single day: Rahul Gandhi, in Kerala's Malappuram pic.twitter.com/4DsRB7a1yt— ANI (@ANI) February 22, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को मीडिया को जानकारी दी गई कि अब तक 38,83,492 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई.
अब तक 38,83,492 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19 https://t.co/4tCCeIEYc2— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2021
नई दिल्ली, 22 फरवरी: महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार से राज्य में भीड़-भाड़ वाले सारे राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हालात नहीं संभले तो राज्य में फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते केसों ने महाराष्ट्र में रह रहे आम से लेकर खास तक हर किसी को डरा दिया है.. महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़े फैसलों का ऐलान करके इस और अपने कदम भी बढ़ा दिए हैं. महाराष्ट्र के अमरावती और अचलपुर में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लग रहा है, लॉकडाउन आज रात 8 बजे से 1 मार्च सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. अकोला, अकोट और मुर्तिजापुर में कल सुबह 6 बजे से 1 मार्च की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लग जाएगा. हालांकि इन सभी जगहों इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी.
वहीँ पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर कर में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की, जो 22 फरवरी की आधी रात से लागू हो गई. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में हुई वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी. अमित मित्रा ने कहा, ‘‘केंद्र को पेट्रोल से कर के तौर पर 32.90 रुपये प्रति लीटर (20 फरवरी को) प्राप्त होता है, जबकि राज्य को सिर्फ 18.46 रुपये के करीब ही मिलते हैं. डीजल के मामले में, केंद्र सरकार को मिलने वाला कर 31.80 रुपये प्रति लीटर है, जबकि राज्य को करीब 12.77 रुपये ही मिलते हैं.’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने उपकर लगाया है, ताकि इस राशि में से राज्यों को उनका हिस्सा नहीं देना पड़े, यह ‘‘देश के संघीय ढांचे की विशेषताओं के खिलाफ’’ है. मित्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार को फिर से योजना आयोग को अस्तित्व में लाना चाहिए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
खबर है की यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की झलक आज पेश होने वाले बजट में दिख सकती है. विधानसभा में बजट पेश होने से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. कैबिनेट बैठक सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी. इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगे. ये बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा. चर्चा है कि राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना वैक्सीन फ्री करने पर भी विचार कर रही है. राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं.
और आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली करेंगे. साथ ही राहुल गांधी करीब आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. ट्रैक्टर रैली के बाद वो किसानों की सभा को भी संबोधित करेंगे. जाहिर है कृषि कानून को लेकर आज वो फिर केंद्र सरकार पर हमला बोल सकते हैं. आज किसानों के आंदोलन का 90वां दिन है. इससे पहले राहुल गांधी सुबह सवा नौ बजे वायनाड में ही इनफैंट जीसस स्कूल में विद्या वाहिनी बस सेवा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सुबह पौने ग्यारह बजे वो वायनाड में सेंट जोसेफ स्कूल में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.