22 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा ने उतारा उम्मीदवार, शालिनी यादव लड़ेंगी चुनाव
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार रैलियां करेंगे. यह रैलियां नासिक, नंदुरबार और उदयपुर में होंगी. पीएम मोदी उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे...
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार रैलियां करेंगे. यह रैलियां नासिक, नंदुरबार और उदयपुर में होंगी. पीएम मोदी उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि आज फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी के बाद कांग्रेस भी आज हाईप्रोफाइल कैंपेन करेगी. यह कैंपेन रायबरेली में होगा, जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रचार करेंगे. वहीं आज उत्तर प्रदेश में भी राहुल गांधी की चार रैलियां करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आज राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले में जवाब दायर करेंगे.
बता दें कि राजधानी कोलंबो सहित देश के कई अन्य हिस्सों में रविवार को लगातार धमाके हुए. यह धमाके तब हुए, जब पूरी दुनिया ईस्टर संडे मना रही थी. मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 8 बम धमाके हुए हैं. यह धमाके तीन चर्च और 4 होटल में हुए हैं. घटना में मरने वाला का आंकड़ा बढ़कर 215 पहुंच चुका है. वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक घायलों की तादाद भी 500 से ज्यादा बताई जा रही है.
मरने वालों में 35 विदेशी हैं. पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया. इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं नई खबर के अनुसार कोलंबो एयरपोर्ट के पास एक बम बरामद हुआ जिसे पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.