महाराष्ट्र: पुणे के रामभाऊ म्हालगी स्कूल में मिड डे मील खाने से टीचर और 22 छात्र पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के पुणे से मिल डे मील खाने के बाद एक स्कूल के 22 छात्रों और एक टीचर के बीमार होने का मामला सामने आया है. जिस स्कूल के टीचर और छत्र बीमार पड़ गए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में मिल डे मील खाने के बाद एक स्कूल के 22 स्टूडेंट्स और एक टीचर बीमार पड़ गए हैं. जिस स्कूल के टीचर और छत्र बीमार पड़े हैं उस स्कूल का नाम रामभाऊ म्हालगी स्कूल (Rambhau Mhalgi School) हैं. जो महाराष्ट्र के पुणे (Pune) जिले में स्तिथ है. खबरों के अनुसार स्कूल के बच्चे मिल डे मील खाने के बाद छात्रों के साथ एक टीचर को उल्टी, दस्त होने लगी. जिसके बाद आनन- फानन में सभी को पास के भारती अस्पतला (Bharti Hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां पर सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
22 छात्रों के साथ एक टीचर को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया
बता दे कि मिल डे मील खाने से स्कूल के छात्रों का बीमार पड़ना यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी मिल डे मील में गड़बड़ी के चलते पुणे ही नहीं दूसरे शहरों में भी इस तरफ की घटनाएं घटित हो चुकी है.