मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में मिल डे मील खाने के बाद एक स्कूल के 22 स्टूडेंट्स और एक टीचर बीमार पड़ गए हैं. जिस स्कूल के टीचर और छत्र बीमार पड़े हैं उस स्कूल का नाम रामभाऊ म्हालगी स्कूल (Rambhau Mhalgi School) हैं. जो महाराष्ट्र के पुणे (Pune) जिले में स्तिथ है. खबरों के अनुसार स्कूल के बच्चे मिल डे मील खाने के बाद छात्रों के साथ एक टीचर को उल्टी, दस्त होने लगी. जिसके बाद आनन- फानन में सभी को पास के भारती अस्पतला (Bharti Hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां पर सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
22 छात्रों के साथ एक टीचर को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया
Maharashtra: 22 students & a teacher of Rambhau Mhalgi School in Pune admitted to Bharti Hospital today, when they complained of vomiting and loose-motion after consuming mid-day meal at school.
— ANI (@ANI) August 21, 2019
बता दे कि मिल डे मील खाने से स्कूल के छात्रों का बीमार पड़ना यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी मिल डे मील में गड़बड़ी के चलते पुणे ही नहीं दूसरे शहरों में भी इस तरफ की घटनाएं घटित हो चुकी है.