नई दिल्ली: नौकरियों में पुरुषों की संख्या कम होने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और दावा किया कि रोजगार सृजन के मामले में वह हानिकारक और मजाक साबित हुए हैं. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने सोचा था कि भारत रोजाना 450 नौकरियों का सृजन कर रहा है.यहां तो मोदी जी की नीतियों ने 2018 में एक करोड़ नौकरियां नष्ट कर दीं. यानी रोजाना 27000 नौकरियां गईं। भारत के प्रधानमंत्री एक मजाक हैं.'
20 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- मोदी जी रोजगार के लिए हानिकारक हैं
लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काटने का बड़ा फैसला लिया है. इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा....
लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काटने का बड़ा फैसला लिया है. इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ के इन 10 सांसदों की जगह नए चेहरों को उतारने की घोषणा कर दी है. यह फैसला ऐसे समय में किया गया, जब पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि बीजेपी के हाथ से सत्ता जानें के बाद कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बना ली. इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं. इन्हीं के चलते पार्टी ने लोकसभा चुनाव में नए चेहरे उतारने का फैसला किया है. बीजेपी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की.
वहीं कांग्रेस भी अपने सहयोगियों के साथ 5 साल बाद फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए वह 3 दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने दौरे के अंतिम दिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही हैं.
पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने 3 दिवसीय दौरे की शुरुआत प्रयागराज से की थी और इसके दूसरे दिन वह मिर्जापुर में रहीं और अब वह तीसरे और अंतिम दिन वाराणसी जाने वाली हैं.