20 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- मोदी जी रोजगार के लिए हानिकारक हैं

लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काटने का बड़ा फैसला लिया है. इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा....

20 Mar, 20:47 (IST)

नई दिल्ली: नौकरियों में पुरुषों की संख्या कम होने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और दावा किया कि रोजगार सृजन के मामले में वह हानिकारक और मजाक साबित हुए हैं. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने सोचा था कि भारत रोजाना 450 नौकरियों का सृजन कर रहा है.यहां तो मोदी जी की नीतियों ने 2018 में एक करोड़ नौकरियां नष्ट कर दीं. यानी रोजाना 27000 नौकरियां गईं। भारत के प्रधानमंत्री एक मजाक हैं.'

20 Mar, 20:47 (IST)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंशवाद की राजनीति को लेकर बुधवार को कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान संस्थानों को हुआ। मोदी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में मतदाताओं को संबोधित करते हुए उनसे अपील की है कि मतदान करते समय वे कांग्रेस के अतीत को जरूर याद करें कि किस तरह एक परिवार की महत्वाकांक्षा की कीमत राष्ट्र को चुकानी पड़ी है।

उन्होंने कहा, "प्रेस से लेकर संसद तक, सैनिकों से लेकर बोलने की स्वतंत्रता तक, संविधान से लेकर अदालत तक, संस्थानों का अपमान करना कांग्रेस की पद्धति है।"

20 Mar, 19:37 (IST)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र पहुंची. इस दौरान उन्होंने मोदी पर एक भी वादा पूरा न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रचार की राजनीति हो रही है. प्रियंका ने यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता समागम (होली मिलन) में 2014 के भाजपा के बनारस से जुड़े घोषणा-पत्र को दिखाते हुए कहा, "इसमें आठ वादे किए गए, पूरे एक भी नहीं हुए. प्रचार की राजनीति सरल है. इसे कोई भी कर सकता है." उन्होंने कहा, "मुझे बहुत काम करना है. आप सभी को अनुशासन सिखाना है. साथ ही बनारस से नई आजादी की लड़ाई लड़नी है."

20 Mar, 17:07 (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को स्वयंभू स्वामी दाती महाराज (Swami Daati Maharaj) व अन्य को दुष्कर्म मामले में उन्हें दी गई अग्रिम जमानत को रद्द करने की सीबीआई की मांग वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है. दाती महाराज व अन्य को जनवरी में एक निचली अदालत ने जमानत दी थी. न्यायमूर्ति चंद्र शेखर (Chandra Shekhar) ने दाती महाराज व उनके तीन सहयोगियों को नोटिस जारी किया. उन्होंने मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को तय की.

20 Mar, 14:59 (IST)

लंदन में नीरव मोदी गिरफ्तार, वेस्टमिंस्टर कोर्ट में किया जाएगा पेश

20 Mar, 13:01 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि अभी मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की सफलता ज्यादा जरूरी है. मायावती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद कोई स्थिति बनती है तो वह किसी भी सीट को खाली कराकर चुनाव लड़ सकती हूं और जीत भी सकती हूं. उन्होंने कहा कि बसपा के आंदोलन के खिलाफ विरोधी कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इस बीच चुनावी सरगर्मी में बयानबाजी का दौर भी जारी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 25 लाख चौकीदारों से सीधा संवाद करेंगे.

20 Mar, 12:55 (IST)

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर के इंफाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे है. मैं आपको निश्चिंत करता हूं कि कांग्रेस आपकी संस्कृति और इतिहास का बचाव करेगी. हम नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित करने की अनुमति नहीं देंगे.

20 Mar, 10:17 (IST)

अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री एनपीपी में शामिल होने पर कहा कि, "अगर बीजेपी सही पार्टी होती, तो मैं इसके लिए काम करता." वहीं बीजेपी का कहना है कि उनके लिए देश पहले, पार्टी दूसरे और लोग तीसरे स्थान पर है, लेकिन वे वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं. यह एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है लेकिन बीजेपी एक धर्म विरोधी पार्टी है.

20 Mar, 10:11 (IST)

मुंबई: वर्ली में होली से पहले होलिका दहन पर जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर का PUBG पुतला प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया.


लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काटने का बड़ा फैसला लिया है. इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ के इन 10 सांसदों की जगह नए चेहरों को उतारने की घोषणा कर दी है. यह फैसला ऐसे समय में किया गया, जब पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

आपको बता दें कि बीजेपी के हाथ से सत्ता जानें के बाद कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बना ली. इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं. इन्हीं के चलते पार्टी ने लोकसभा चुनाव में नए चेहरे उतारने का फैसला किया है. बीजेपी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की.

वहीं कांग्रेस भी अपने सहयोगियों के साथ 5 साल बाद फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए वह 3 दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने दौरे के अंतिम दिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही हैं.

पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने 3 दिवसीय दौरे की शुरुआत प्रयागराज से की थी और इसके दूसरे दिन वह मिर्जापुर में रहीं और अब वह तीसरे और अंतिम दिन वाराणसी जाने वाली हैं.

Share Now

\