जापान की राजधानी टोक्यो में जनवरी में कोरोना के करीब 40,000 नए मामले दर्ज किए गए. जो पिछले महीने की तुलना में संक्रमण का दोगुना मामला है.
कोरोना के महाराष्ट्र में आज 1,948 नए केस पाए गए, वहीं 27 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 3,289 मरीज ठीक हुए हैं.
Maharashtra reports 1,948 new #COVID19 cases, 3,289 discharges, and 27 deaths today
Total cases: 20,28,347
Total recoveries: 19,32,294
Death toll: 51,109
Active cases: 43,701 pic.twitter.com/d5HhT2W4Lh— ANI (@ANI) February 1, 2021
सीएम अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली के निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से बात करने वाले हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से मीडिया को जानकारी दी गई है.
कोरोना के उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 171 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 389 लोग ठीक हुए है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 389 है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,303 रह गई हैं। संक्रमण से अब तक 8,662 लोगों की मृत्यु हुई है: त्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/IDRmavDZoU— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2021
कोलकाता से बागडोगरा के लिए जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट तकनिकी खराबी के चलते वापस लौटी.
SpiceJet flight from Kolkata to Bagdogra returned at 4:32 pm after 12 minutes of takeoff at 4:20 pm today due to technical reason and all the passengers were offloaded. West Bengal DGP was on board: Kolkata Airport official— ANI (@ANI) February 1, 2021
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से राज्य में 8 फरवरी से सिनेमा हॉल 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की मिली इजाजत
Cinema halls/theatres/multiplexes can allow audience up to 100% seating capacity in West Bengal: State Government pic.twitter.com/LxZTJsXIid— ANI (@ANI) February 1, 2021
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने बड़ा ऐलान किया है. वे सरकार के विरोध में 6 फरवरी को देशव्यापी आंदोलन करते हुए सड़कों को जाम करेंगे.
There will be a country-wide agitation on February 6; we will block roads between 12 pm and 3 pm, says Balbir Singh Rajewal, Bhartiya Kisan Union (R) pic.twitter.com/4o5tD6ckfR— ANI (@ANI) February 1, 2021
राजस्थान सरकार की तरफ से ऐलान हुआ है कि राज्य में 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगे.
All govt and private schools have been permitted to reopen for regular class studies for classes 9 to 12. Classes for 6 to 8 permitted to reopen from February 8. Classes 1st to 5th to remain closed till further orders: Rajasthan government— ANI (@ANI) February 1, 2021
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया.
वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है वह आत्मनिर्भर भारत का बजट है। इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मैं मानता हूं कि कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलने वाला यह बजट है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/pghZK6dogC— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2021
PM Narendra Modi spoke to Israel PM Benjamin Netanyahu on telephone today. PM Modi conveyed his strong condemnation of the terror attack near the Israeli Embassy in New Delhi on Jan 29. pic.twitter.com/etF502Uohi— ANI (@ANI) February 1, 2021
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा. सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेज़ी से पटरी पर भी लाए.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा “इस बजट में भी हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार आगे बढ़े इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा. इस बजट में भी हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार आगे बढ़े इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा.”
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
संसद के बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी के बजाए 13 फरवरी को संपन्न होगा क्योंकि राज्यसभा ने रविवार को अपनी बैठकों में बदलाव का फैसला किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने एक सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से यह अनुरोध भी किया कि वे बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही का सुचारू व प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें. सूत्रों ने कहा कि बैठक में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने आश्वासन दिया कि सदन की सभी बहस व चर्चाओं में पूर्ण रूप से भाग लिया जाएगा.