देशी की अग्रणी साइकिल विनिर्माता कंपनी हीरो साइकिल को वर्ष 2022 तक विदेशी कारोबार से 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने का अनुमान है. कंपनी ने यह यह अनुमान बीते महीनों के दौरान दुनियाभर में साइकिल, ई-बाइक और ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए लगाया है. अग्रणी साइकिल और कम्पोनेंट्स मैन्युफैक्च रर एचएमसी ग्रुप ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसका इंटरनेशनल रेवेन्यू यानी विदेशी कारोबार से होने वाली आय वित्तवर्ष 2022 तक 1000 करोड़ रुपये को पार कर सकती है. यही नहीं, ग्रुप ने वित्तवर्ष 2024 तक अपनी आय तिगुनी करने का लक्ष्य रखा है.
हीरो साइकिल को विदेशी कारोबार से 2022 तक 1000 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान : 19 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिन से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार परेशान है. क्योंकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में इलाज को लेकर दिक्कत आ सकती हैं. कोरोना को लेकर खबर दिल्ली से है कि बुधवार को 7486 नए केस पाए गए हैं. अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं. दिल्ली के एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने पर हडकंप मच गया है.
बता दें कि कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 6 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10,801 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, दुनिया में अबतक पांच करोड़ 65 लाख 40 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लाख 53 हजार 871 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 करोड़ 93 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 58 लाख 70 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं कोरोना इस वैश्विक महामारी के बीच छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठ पूजा के बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र, तमाम राज्यों ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इन राज्यों ने लोगों से अनुरोध किया है कि घाट, नदियों और तालाब पर जाने की बजाए लोग अपने घर पर ही छठ पर्व को मनाएं. राज्य सरकारों का दावा है कि छठ पर्व के दौरान भीड़ बढ़ेगी और बड़ी संख्या में भीड़ के जुटने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना संभव नहीं हो सकेगा जिससे कोरोना के प्रसार की आशंका बढ़ जाएगी.