18 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: नीदरलैंड: गोलीबारी में 3 की मौत 5 घायल, संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार
गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था....
उट्रेक्ट (नीदरलैंड). नीदरलैंड (Netherlands) के उट्रेक्ट (Utrecht) शहर में एक बंदूकधारी ने ट्राम के अंदर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. फिलहाल इस मामले में संदिग्ध आरोपी (Suspect Accused) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डच एंटी टेररिज्म के हेड ने कहा है कि यूट्रेक्ट में कई जगहों पर गोलीबारी की जानकारी मिली है. यह गोलीबारी ट्राम में होने के कुछ घंटे बाद ही हुई.
उट्रेक्ट (नीदरलैंड), 18 मार्च (आईएएनएस)| नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में एक बंदूकधारी ने ट्राम के अंदर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा है कि यह आतंकी हमला हो सकता है।
उट्रेक्ट के मेयर जान वन जनेन ने टेलीविजन प्रसारण में कहा कि पुलिस ने संदिग्ध का नाम जारी किया है और हमले के पीछे आतंकवादी मकसद होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
नयी दिल्ली. आखिर मुसीबत के समय भाई ही भाई के काम आया। संकट की घड़ी में बड़े भाई मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल अंबानी को सहारा दिया और एरिक्सन के 550 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान में मदद की। इससे अनिल अंबानी पर जेल जाने का जो संकट आया था वह टल गया। अनिल अंबानी ने सही समय पर मदद करने के लिए बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता अंबानी का धन्यवाद किया और आभार जताया।
नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. हर पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है. इस बीच टाइम्स नाऊ (Times Now) और वीएमआर के सर्वे के अनुसार एनडीए (NDA) फिर से बहुमत के जादुई आंकड़े को छू सकती है.इस सर्वे के अनुसार एनडीए को 543 में से 283 सीट मिलने का अनुमान है.
वहीं दूसरी तरफ यूपीए (UPA) सिर्फ 135 सीटों तक सिमट जाएगी. आपको बताना चाहते है कि दक्षिण भारत में जहां एनडीए को कोई खास सफलता नहीं मिलने वाली, वहीं बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को बढ़त मिलने का अनुमान है. नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश असम और हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी का दबदबा कायम नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: अफ्रीकी देश इस समय अब तक के सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान का सामना कर रहे हैं. मध्य मोजाम्बिक (Mozambique) पर चक्रवाती तूफान इडाई कहर बनकर टूटा है. संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है कि मार्च की शुरुआत में लगभग 168,000 हेक्टेयर (415,000 एकड़) फसलों को पहले ही बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है, जो खाद्य सुरक्षा और पोषण को कमजोर करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोजाम्बिक और मलावी, दुनिया के दो सबसे गरीब देशों में से हैं बरसात के मौसम के दौरान बाढ़ और सूखे से ग्रस्त हैं. इस तूफान में एक हजार लोगों के मरने की आशंका है.
नई दिल्ली: लंदन में बेखौफ घूम रहे भगोड़े नीरव मोदी पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घोटाले को अंजाम देकर ब्रिटेन में रह रहे अरबपति जूलर के खिलाफ लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया है. खबर है कि नीरव मोदी को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है.
गौरतलब है कि बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा था. जबकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है. जिसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता लिया है और गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को पहले चरण में 20 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 91 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने व मतदान की अधिसूचना जारी की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को होगा. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र 25 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है.
भुवनेश्वर: सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) की ओर से राज्य में लोकसभा (Loksabha Election) की नौ सीटों (9 Seats) के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में सात मौजूदा सांसदों को जगह नहीं दी गई है.राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं. यहां 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव चार चरणों में संपन्न होंगे. पार्टी अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने राज्यसभा के दो सांसदों और बीजद में हाल ही में शामिल हुए कांग्रेस के दो सदस्यों समेत आठ नये चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की सोमवार को घोषणा की.
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का सोमवार शाम को मीरामार तट पर पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक वर्ष से ज्यादा समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था. पर्रिकर के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए कला एकेडमी आर्ट्स एंड कल्चर सेंटर में रखा गया था, जहां से हजारों समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता उनके अंतिम यात्रा में शामिल होकर मिरामार तट पहुंचे.
नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNCC) द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाने वाला था. लेकिन हर बार की तरफ चीन ने इस बार भी अडंगा लगाकर उसे बचा लिया. चीन के इस हरकत का भारत कड़े शब्दों में विरोध किया है, वहीं चीन के प्रति विरोध जताने के लिए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने देश भर के व्यापारियों से चीनी वस्तुओं को होली मौके पर बहिष्कार करने को लेकर ऐलान किया है.
गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था. उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया. आज मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. भारत सरकार ने आज देश में राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है, इस दौरान सरकारी दफ्तरों में तिरंगा आधा झुका रहेगा. आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर की आज शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, उसके बाद शाम 5 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा.
वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंच तैयार है. आज पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी. यानी पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से ही शुरू होगी. राजनीतिक दलों में बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है, आज फिर कांग्रेस की बैठक होगी. जबकि, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक टल गई है.
हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि कांग्रेस अभी तक उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पूर्वोत्तर के कई उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी आज चुनाव समिति की बैठक करेगी, इसमें कई उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.