केरल के कोंगड से सीपीएम विधायक विजयदास के निधन पर सीएम पिनाराई विजयन ने जताया दुख: 18 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

18 Jan, 23:55 (IST)

केरल के कोंगड से सीपीएम विधायक विजयदास के निधन पर सीएम पिनाराई विजयन ने जताया दुख

18 Jan, 23:54 (IST)

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर किया सीजफायर उल्लंघन. उसकी तरफ से बारामुला के रामपुर में भारी फायरिंग की गई है.

18 Jan, 23:43 (IST)

केरल में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 3,346 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने सोमवार को दी

18 Jan, 22:44 (IST)

मोदी सरकार और किसानों के बीच कल की बैठक टल गई हैं. अब यह बैठक 20 जनवरी को होगी.

18 Jan, 22:42 (IST)

आप सांसद संजय सिंह को फोन पर धमकी मिली हैं. दिल्ली पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया हैं.

18 Jan, 22:14 (IST)

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

18 Jan, 21:31 (IST)

पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनाए गए. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी हैं.

18 Jan, 21:24 (IST)

कोरोना के केरल में आज 3,346 नए केस पाए गए. वहीं 3,921 मरीज ठीक हुए हैं.

18 Jan, 20:31 (IST)

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 4000 से ज्यादा सीटें जीत हासिल करने में सफलता हासिल की हैं. इस तरह 80 फीसदी ग्राम पंचायतों पर महा विकास अघाड़ी का जीत के बाद कब्ज हुआ.

18 Jan, 20:15 (IST)

पंजाब सरकार 21 जनवरी से सभी सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला किया है.

Read more


कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को 26 जनवरी के लिए 'किसान गणतंत्र दिवस परेड' की योजनाओं का ब्योरा साझा किया. मोर्चा ने कहा, "देश के अन्नदाता देश के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाना चाहते हैं." किसान संगठनों के नेताओं ने कहा, "किसी भी असामाजिक तत्व को इसमें घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हरियाणा और दिल्ली पुलिस से सहयोग का आग्रह भी किया है. परेड शांति से होगी, और आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड को बाधित नहीं करेगा. किसी भी राष्ट्रीय विरासत स्थलों, या किसी अन्य साइट पर कोई खतरा नहीं होगा."

वहीं महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वोटों की गिनती सुबह 9.30 बजे शुरू होगी, जिसके बाद दोपहर 2 बजे तक नतीजों के आने की संभावना है. महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार को 79 प्रतिशत मतदान हुआ.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि देश में ठंड का कहर जारी है. बढ़ती ठंड के कारण शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी कड़ाके की ठंड गिर रही है. श्रीनगर में आज भी पारा शून्य से नीचे चला गाय है. पारा शून्य से नीचे जाने के कारण डल झील पूरी तरह जम गया है. ठंड के साथ-साथ सड़कों पर कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. इस कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है. कई राज्यों में लोगों को शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है.

Share Now

\