
नई दिल्ली, 3 जनवरी: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 18,177 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,03,23,965 हो गई. इसी दौरान देश में कोविड-19 से 217 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,49,435 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी. अभी तक देश में 99,27,310 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. फिलहाल 2,47,220 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं. देश में रिकवरी रेट 96.16 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra), पश्चिम बंगाल (West Bengal), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), तमिलनाडु (Tamil Nadu), कर्नाटक (Karnataka), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat) और राजस्थान (Rajasthan) में 70 प्रतिशत से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. पांच राज्य - केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ का कुल सक्रिय मामलों में 62 प्रतिशत का योगदान हैं.
