AMU के 180 छात्रों को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने किया हायर
कोरोनावायरस महामारी के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 180 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत टेक महिंद्रा, बीवाईजेयू, ऑप्टम, चीग इंडिया, डेटा मार्क, एटीजी, हेक्सा व्यू, और टेक रिक्रू जैसी अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हायर किया.
कोरोनावायरस महामारी के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) (एएमयू) के 180 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत टेक महिंद्रा, बीवाईजेयू, ऑप्टम, चीग इंडिया, डेटा मार्क, एटीजी, हेक्सा व्यू, और टेक रिक्रू जैसी अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हायर किया. ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) साद हमीद ने कहा, "हायर किए गए छात्र 6 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर गए हैं."
उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्मो के माध्यम से आयोजित किए गए थे जिसमें 600 छात्रों की स्क्रीनिंग की गई थी. यह भी पढ़े: नागरिकता संशोधन कानून: AMU के छात्रों और पुलिस के बीच हुआ हिंसक झड़प, CM योगी आदित्यनाथ ने की शांति की अपील
प्लेसमेंट ड्राइव के संयोजक डॉ जहांगीर आलम ने कहा, "प्लेसमेंट ड्राइव के दूसरे चरण में अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने की उम्मीद है."