पीएम मोदी ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन से फोन पर बात कर दी जीत की बधाई. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और कोविड-19, जलवायु परिवर्तन, और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जैसे हमारी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन से फोन पर बात कर दी जीत की बधाई: 17 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बीते दिन (सोमवार) को 24 घंटे में 3,797 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हुए और 99 संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि, इतने ही समय में 3,560 लोग रिकवर हुए हैं. राजधानी में अब तक 4,89,202 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 4,41,361 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 7,713 लोगों की मौत हुई है. इस समय 40,128 लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों के को देखते हुए सरकार बजट सत्र के साथ-साथ संसद के शीतकालीन सत्र को एक साथ बुलाने पर विचार कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है, जबकि दो सत्रों की अवधि में एकल एकीकृत सत्र आयोजित किया जा सकता है. गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह के दौरान शुरू होता है. जबकि बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है और केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आपको बता दें कि ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी, जिसमें 20 और 21 नवंबर को नदी तट पर स्नान करना शामिल है. माना जा रहा है कि भीड़ से संक्रमण का अधिक प्रसार हो सकता है. राज्य सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, आदेश का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति 2005 के आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत दंडित किया जाएगा.