दिल्ली: कोहरे के चलते से 17 ट्रेनें लेट, अगले दो दिनों में और बढ़ सकता है ठंड का प्रकोप

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड से भले ही लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन यह राहत जल्दी खत्म हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में ठंड बढ़ सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड से भले ही लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रविवार की तरह सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर में ठंड कम रही. हालांकि सोमवार के दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई. लेकिन यह राहत जल्दी खत्म हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो इस दौरान आसमान में धूप निकलने के साथ बादल छाए रहेंगे. मौसम का असर ट्रेन की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. धुंध और कोहरे से ट्रेनें निश्चित समय से कई घंटे लेट चल रहीं हैं. दिल्ली एनसीआर में सोमवार तो हल्के कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है.

दिल्ली पहुंचने वाली कुल 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. कई विमान कोहरे के चलते डिले कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि इस साल ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में देश के 5 राज्‍यों अरुणाचल प्रदेश, उत्तरी बंगाल, असम, बिहार, मेघालय में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 13 फरवरी को हिमाचल के कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी.

बता दें कि पूरे जनवरी महीने और फरवरी की शुरुआत में घने कोहरे से रेल सेवा और फ्लाइटस देरी से चल रही थी. इस महीने की शुरुआत में साल में पहली बार दिल्ली एनसीआर में ओलावृष्टि हुई. इस दौरान यहां का किसी हिलस्टेशन से कम नहीं था. लोग सड़कों पर निकलकर तस्वीरें लेने लगे. सोशल मीडिया पर भी नजारे की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. जम्मू, हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी हुई. जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ.

Share Now

\