Kaamya Karthikeyan On Everest! 16 साल की काम्या कार्तिकेयन ने रचा इतिहास, मुंबई की बेटी ने एवरेस्ट के शिखर पर फहराया तिरंगा!
(Photo : X)

मुंबई की 16 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने 20 मई को माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की और दुनिया को अपनी क्षमता का लोहा मनवाया. नेवी चिल्ड्रन स्कूल, मुंबई की बारहवीं कक्षा की यह होनहार छात्रा अपने पिता, भारतीय नौसेना के कमांडर एस कार्तिकेयन के साथ इस अभियान पर थी. पश्चिमी नौसेना कमान, भारतीय नौसेना ने इस उपलब्धि की घोषणा की.

काम्या ने अपनी कम उम्र में ही यह असाधारण उपलब्धि हासिल कर पूरी दुनिया को प्रेरित किया है. वह दुनिया की सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक बन गई हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की है.

16 वर्षीय काम्या एक कुशल पर्वतारोही हैं और उन्होंने पहले ही पांच महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई कर ली है. भारतीय नौसेना और पश्चिमी नौसेना कमान WNC ने इस साहसी पिता-पुत्री की जोड़ी को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

इस कठिन और चुनौतीपूर्ण अभियान के दौरान, काम्या ने अपने दृढ़ संकल्प, अदम्य साहस और अविश्वसनीय शारीरिक और मानसिक शक्ति का परिचय दिया. उनके पिता ने भी हर कदम पर उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया.

काम्या की यह कहानी उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है जो अपने सपनों को पूरा करने की इच्छा रखते हैं. यह साबित करती है कि अगर आप में दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत करने की इच्छाशक्ति हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.