महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार 17 अक्टूबर से मिशन शक्ति का आगाज कर रही है. शारदीय से वासंतिक नवरात्र तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर से इसका आगाज करेंगे. गुरुवार को शासन स्तर एवं जिला स्तर के अधिकारियों मिशन शक्ति के संबंध में निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश: राज्यपाल लखनऊ में, मुख्यमंत्री बलरामपुर में करेंगे 'मिशन शक्ति' का आगाज : 15 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देशभर में केंद्र सरकार की द्वारा जारी आदशों के बाद अनलॉक 5 के लिए जारी दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा, इसी के साथ कई तरह की छुट भी दी जाएगी. अनलॉक 5 में केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाज़त दी है. लॉकडाउन के बाद से पहली बार ये सिनेमाघर आज खोले जाएंगे. इसके अलावा आज से स्विमिंग पुल और मनोरंजन पार्क भी खोले जायेंगे.
वहीं हाथरस मामले में सीबीआई की जांच जारी है. इस मामले में सीबीआई आज आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है. घटना के चारों आरोपी फ़िलहाल अलीगढ जेल में बंद हैं. हाथरस मामला गैंगरेप है या केवल रेप या कोई और भेद, इस मामले को सुलझाने के लिए सीबीआई हाथरस कथित गैंगरेप मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से पहले जेल में पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जा सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश के कई राज्यों में मुसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बुधवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई है. कर्नाटक में भी भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के काकीनाडा तट से गुजरने के कारण दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही हुई. महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढह जाने की एक घटना में एक परिवार के चार लोगों समेत छह लोगों की मौत हो गई.