MP में महापौर के लिए 151 और पार्षद के लिए 28 हजार उम्मीदवार मैदान में
मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य में महापौर पद के लिए 151 और पार्षद पर के लिए 28 हजार 154 लोगों ने नामांकन भरे है.
भोपाल, 19 जून : मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य में महापौर पद के लिए 151 और पार्षद पर के लिए 28 हजार 154 लोगों ने नामांकन भरे है. चुनावी मैदान में कुल कितने उम्मीदवार रहेंगे यह तस्वीर 22 जून को साफ होगी, क्योंकि इस दिन नाम वापसी का अंतिम दिन है. राज्य में कुल 347 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे है, इनमें 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद शामिल है. शनिवार को नामांकन भरे की प्रक्रिया पूरी हो गई है. महापौर पद के लिए 151 नामांकन जमा हुए है, इनमें से 76 पुरूष और 74 महिला एवं एक अन्य है. वहीं पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 13 हजार 464 पुरूष, 14 हजार 686 महिला और चार अन्य आवदेकों ने नामांकन भरे है.
राज्य में नगरीय निकाय चुनाव में ऑनलाइन आवेदन भी किए गए है. महापौर पद के लिए तीन और पार्षद पद के लिए 1991 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है. राज्य निर्वाचन द्वारा तय किए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 20 जून को होगी. अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है. यह भी पढ़ें : 53 साल के हुए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी कार्यकर्ताओं से जन्मदिन नहीं मनाने को कहा
इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा. प्रथम चरण का मतदान छह जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. बताया गया है कि प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह सात बजे से होगी.