Amritsar: 17 साल के लड़के के पास से 15 KG हेरोइन और 8.40 लाख रुपये नकद बरामद

अमृतसर में 17 साल के एक लड़के के पास से 15 किलोग्राम हेरोइन और 8.40 लाख रुपये नकद मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 9 फरवरी: अमृतसर में 17 साल के एक लड़के के पास से 15 किलोग्राम हेरोइन और 8.40 लाख रुपये नकद मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने शहर के राम तीरथ रोड चेकनाके से किशोर को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि लड़का अपने सहयोगी के साथ मादक पदार्थ की खेप पहुंचाने जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि उसके सहयोगी की पहचान अमृतसर के खासा गांव निवासी रेशम सिंह के रूप में हुई है. यादव ने बताया कि उक्त रेशम सिंह भागने में सफल रहा . उन्होंने बताया कि वह इस मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सरगना मालूम होता है.

गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अमृतसर के लोपोके के थाट्टा गांव में विशेष तलाशी अभियान के दौरान सीमापार से होने वाली तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच किलोग्राम हेरोइन और 12.15 लाख नकद बरामद किया था. यादव ने एक बयान में कहा, शुरूआती जांच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से यहां गिराया गया था.

काउंटर इंटेलिजेंस शाखा अमृतसर के सहायक महानिरीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि पकड़े गए किशोर के पिता और दादा भी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एनडीपीएस कानून के तहत जेल में बंद हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\