14 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार: मुंबई में CSMT स्टेशन के पास बड़ा हादसा, फुट ओवरब्रिज गिरा, 5 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

आज करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान की अहम बैठक होगी. यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ होगी. भारत की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, बीएसएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और पंजाब सरकार के नुमाइंदे होंगे.

14 Mar, 22:00 (IST)

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज गिरा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.

 

14 Mar, 20:32 (IST)

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज गिरा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

 

14 Mar, 20:15 (IST)

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज गिरा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

14 Mar, 16:57 (IST)

राफेल डील रो: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लीक दस्तावेजों पर विशेषाधिकार का दावा करने का आदेश दिया.

14 Mar, 16:31 (IST)

भारतीय वायुसेना ने कहा की, "विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पूछताछ भारतीय वायु सेना और अन्य एजेंसियों द्वारा पूरी कर ली गई है. अब सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी पर भेजा जा रहे हैं."

14 Mar, 16:06 (IST)

एनसीपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के उम्मीदवारों की सूची घोषित की, जिसमें बारामती से सुप्रिया सुले, मुंबई उत्तर पूर्व से संजय दीना पाटिल, ठाणे से आनंद परांजपे, लक्षद्वीप से मोहम्मद फैसल, रायगढ़ से सुनील तटकरे शामिल हैं.

14 Mar, 15:39 (IST)

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अहम बैठक हुई. दोनों पक्षों ने प्रस्तावित गलियारे के संरेखण और अन्य विवरणों पर तकनीकी विशेषज्ञों के बीच विशेष स्तर की चर्चा की. 2 अप्रैल 2019 को वाघा में अगली बैठक आयोजित करने पर सहमति हुई.

14 Mar, 14:55 (IST)

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान संयुक्त चुनावी रैलियां होंगी."

14 Mar, 12:58 (IST)

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अहम बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ हो रही है. भारतीय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, बीएसएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और पंजाब सरकार के अफसर शामिल है. इस परियोजना पर दोनों देशों द्वारा सहमति जताने के तीन महीने बाद यह बैठक हो रही है. यह कॉरिडोर पाकिस्तानी शहर करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा.

14 Mar, 10:09 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ किया ट्वीट, कहा- चीन के शी जिनपिंग से डरे


आज करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान की अहम बैठक होगी. यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ होगी. भारत की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, बीएसएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और पंजाब सरकार के नुमाइंदे होंगे. इस परियोजना पर दोनों देशों द्वारा सहमति जताने के तीन महीने बाद यह बैठक हो रही है. यह कॉरिडोर पाकिस्तानी शहर करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में महज 8 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. ये आठों सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं. ऐसे में पहले ही चरण से सूबे के सियासी तापमान और एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के राजनीतिक भविष्य का अंदाजा भी हो जाएगा.

वहीं, भीम आर्मी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश में दलित आंदोलन के पोस्टर बॉय बन चुके चंद्रशेखर आजाद लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में अचानक महत्वपूर्ण हो गए हैं. दरअसल, बुधवार को कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने चंद्रशेखर से मुलाकात की. इसके कुछ ही देर बाद लखनऊ में अखिलेश यादव ने भी मायावती से मीटिंग की.

Share Now

\