मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज गिरा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.