मध्य प्रदेश में कोरोना के 187 नए मरीज, अब तक 232 मौतें : 13 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि छात्रों सहित 50 हजार से अधिक फंसे हुए लोग वापस केन्द्र शासित प्रदेश में आ चुके हैं और प्रशासन ने उनकी जांच करने, क्वारांटाइन के लिए व्यवस्था करने और उन्हें घर भेजने का बहुत अच्छा कार्य किया है.

14 May, 00:13 (IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों के दौरान 187 की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह राज्य में मरीजों की संख्या 4173 हो गई है। मरने वालों की संख्या अब 232 हो गई है.

13 May, 22:50 (IST)

बिहार में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जिसे मिलाकर पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 940 हो गई है: बिहार स्वास्थ्य विभाग

13 May, 22:34 (IST)

कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय ने 21 मार्च 2020 से पहले से बुक किए गए टिकटों को रद्द करने और किराया वापस करने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.

13 May, 22:24 (IST)

कोरोना वायरस महामारी का कोहराम महाराष्ट्र में जारी है. मुंबई में भी कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच मुंबई पुलिस के एक 29 वर्षीय जवान ने कोरोना से जंग जीत ली है. अस्पताल से जब यह जवान डिस्चार्ज हुआ तो पुलिस वालों ने तालियां बजाकर इसका हौसला बढ़ाते हुए स्वागत किया. देखें वीडियो

13 May, 22:07 (IST)

कोरोना संकट के बीच केंद्र के आर्थिक पैकेज पर बीजेपी सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे सबसे अधिक फायदा बिहार को होने वाला है.

13 May, 22:02 (IST)

आज राज्य में 202 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4328 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

13 May, 21:09 (IST)

पीएम केयर फंड ट्रस्ट में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

13 May, 20:16 (IST)

आज दो और लोगों के कोरोना बीमारी के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या 191 पहुंच गई है: चंडीगढ़ प्रशासन

Read more


नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के सभी जिलों के उप आयुक्तों के साथ कोविड-19 की नवीनतम स्थिति, दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे हुए व्यक्तियों के आगमन तथा आज से जम्मू तक नियमित रेल सेवाओं को फिर से आरंभ करने के अतिरिक्त श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों के जरिये पहुंचने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की है.

मंत्री ने कोविड-19 संकट को नियंत्रित करने के लिए दोनों केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किए गए निरंतर एवं सराहनीय प्रयासों के लिए डीसी को बधाई दी. डॉ. सिंह ने कहा कि दूसरे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना में प्रबंधन कहीं बेहतर था. डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि वास्तव में जम्मू एवं कश्मीर में मामलों की संख्या के दोगुने होने का समय राष्ट्रीय औसत से भी अधिक था. उन्होंने कोविड-19 के लिए किए गए परीक्षणों की उच्च संख्या पर भी संतोष जताया.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि छात्रों सहित 50 हजार से अधिक फंसे हुए लोग वापस केन्द्र शासित प्रदेश में आ चुके हैं और प्रशासन ने उनकी जांच करने, क्वारांटाइन के लिए व्यवस्था करने और उन्हें घर भेजने का बहुत अच्छा कार्य किया है. मंत्री ने डीसी से सांतरित तरीके से अर्थात अलग अलग दिनों में अलग अलग समय पर विभिन्न दुकानों को फिर से खोलने का आग्रह किया जिससे कि सोशल डिस्टैंसिंग नियमों को बरकरार रखा जा सके. मंत्री ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने एवं उपयोग करने के संबंध में गृह मंत्रालय के निर्देशों को भी दुहराया.

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को संघशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू, संघ शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की.

Share Now

\