COVID-19: अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 134 नए मामले
अरूणाचल प्रदेश में 10 सुरक्षा कर्मियों समेत कम से कम 134 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 17,430 पर पहुंच गए हैं.
ईटागनर, 24 अप्रैल : अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 10 सुरक्षा कर्मियों समेत कम से कम 134 और लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 17,430 पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्य में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि बीते दिन संक्रमण के कारण किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 56 पर स्थिर है. उन्होंने बताया कि 38 संक्रमितों को छोड़कर सभी मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं थे. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 453 है.
नए मामलों में सेना के पांच जवान, सीआरपीएफ को दो जवान और एनडीआरएफ के तीन अधिकारी शामिल हैं. डॉ जम्पा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के 34 श्रमिकों और दो स्वास्थ्य देखभाल कर्मी भी बीमारी की चपेट में आए हैं.
एसएसओ ने बताया कि शुक्रवार को 61 और रोगी संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16,921 हो गई है. यह भी पढ़ें : Delhi Lockdown: कोरोना संक्रमण के बीच व्यापारी संगठनों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय लिया
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग के मुताबिक, जनवरी में टीकाकरण शुरू होने के बाद से प्रदेश में अब तक 1,99,918 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में प्रदेश के मंत्रिमंडल ने कोविशील्ड टीके की चार लाख खुराकों को खरीदने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी जो 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को निशुल्क लगाई जाएंगी.