राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सड़क हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति पीएम मोदी ने दुख जताते हुए घायलों को शीघ्र ही ठीक होने की कामना की हैं.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सड़क हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति पीएम मोदी ने जताया दुख: 12 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, इस आंदोलन का आज 17वां दिन है. केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने दिल्ली जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे को आज से बंद करने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को भी टोल फ्री करने का एलान किया है. आज से किसान संगठनों ने अपने आंदोलन को और तेज़ करने की बात कही है. किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा है कि किसान आज दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम करेंगे. इस दौरान किसान बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं के घरों के सामने भी प्रदर्शन करेंगे और साथ ही टोल को भी ब्लॉक करेंगे.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण कोहराम मचा हुआ है. इस वैश्विक महामारी से 16 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 7 लाख नए मामले सामने आए और 12,292 संक्रमितों की जान चली गई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अल-कायदा के आतंकी हमले में मारे गए लोगों से भी ज्यादा मौत हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाकर एक जनवरी करने का आदेश दिया है. राजधानी चंडीगढ़ में जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में इस बारे में जानकारी दी गई.