गोपाल राय ने कहा कि मोदी और बीजेपी से देश को मुक्त करना है, 33 सीटों पर लड़ना पड़ेगा. पंजाब में कांग्रेस बीजेपी को हराने में सक्षम है, उससे ज्यादा मजबूत दिल्ली में आप है. 7 सीटों पर हम अकेले लड़ेंगे. कांग्रेस की यहां जमानत जब्त होगी हर सीट पर.
12 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: गोपाल राय ने कहा- दिल्ली में AAP मजबूत, 7 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस की होगी जमानत जब्त
12 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
गुरूवार को देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान हुआ. बाकी चरणों के लिए चुनाव प्रचार जारी है. इसी के तहत पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रैलियां करेंगे. पीएम शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में ही पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और विजयसिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बीजेपी के तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दिन के 11 बजे महाराष्ट्र के अहमद नगर, तीन बजे कर्नाटक के गंगावती और शाम के साढ़े 6 बजे केरल के कोझीकोड में रैलियां करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार वह दो दिनों तक शहर में रुकेंगे. इस दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करके वह पूर्वांचल की 25 लोकसभा सीटों पर जीत का फार्मूला तैयार करेंगे.