Coronavirus Cases: ब्रिटेन से तेलंगाना लौटे 1200 यात्रियों को कराना होगा मेडिकल टेस्ट, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट मेथड का किया जाएगा उपयोग

तेलंगाना के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से अपने राज्य में वापस आए 1,200 यात्रियों का मेडिकल टेस्ट कराने का फैसला किया है. जन स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने बताया कि विभाग इन सभी का टेस्ट कराने के लिए ब्योरा एकत्र किया जा रहा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद, 24 दिसंबर: तेलंगाना के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से अपने राज्य में वापस आए 1,200 यात्रियों का मेडिकल टेस्ट कराने का फैसला किया है. जन स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने बताया कि विभाग इन सभी का टेस्ट कराने के लिए ब्योरा एकत्र किया जा रहा है. अधिकारी उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Africa: अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या 25 लाख के पार पहुंची विभाग ने उन सभी लोगों से अपील की है जो 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से सीधे अपने राज्य में आए, कि वे 040-24651119 पर कॉल करके या व्हाट्सएप नंबर 9154170960 पर लिखकर अपना ब्योरा उपलब्ध कराएं. स्वास्थ्य विभाग का अमला उनके घर जाकर जांच कराएगा.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में जारी कोरोना जंग के बीच प्रदेश वासियों को दी बधाई, कहा- 'ढिलाई बिलकुल मत कीजिएगा'

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वे ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों में कोरोनावायरस के एक नए रूप के प्रभाव के बाद पूरी तरह से सतर्क हैं. वायरस को फैलने से रोकने के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट मेथड को नियोजित करने का फैसला लिया गया है.

Share Now

\