इंदौर: लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) के कुशल सदन संचालन की सराहना करते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भाजपा में केवल महाजन ही हैं जो उन्हें डांट लगा सकती हैं. मोदी ने यहां भाजपा की चुनावी सभा में कहा, "लोकसभा स्पीकर के तौर पर ताई (महाजन का लोकप्रिय नाम और मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) ने बड़ी कुशलता और संयम से कार्य किया। इस कारण उन्होंने सब लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है."
11 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE:पीएम मोदी ने की सुमित्रा महाजन की तारीफ, बोले- बीजेपी में सिर्फ ताई ही मुझे डांट सकती हैं
लोकसभा चुनाव 2019 आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजौर और सोनभद्र में करेंगे विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी मौजूद रहेंगे...
लोकसभा चुनाव 2019 आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजौर और सोनभद्र में करेंगे विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी मौजूद रहेंगे. हालांकि सीएम योगी आज गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया और मिर्जापुर में चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज भभुआ और बक्सर में चुनावी रैली करेंगी. कैमूर में जनसभा को संबोधित करेंगी. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर में रैली को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज बिहार के कैमूर, भोजपुर, और पटना में रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद झारखंड के पाकुड़ में 1 सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस.