11 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE:पीएम मोदी ने की सुमित्रा महाजन की तारीफ, बोले- बीजेपी में सिर्फ ताई ही मुझे डांट सकती हैं

लोकसभा चुनाव 2019 आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजौर और सोनभद्र में करेंगे विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी मौजूद रहेंगे...

12 May, 23:52 (IST)

इंदौर: लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) के कुशल सदन संचालन की सराहना करते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भाजपा में केवल महाजन ही हैं जो उन्हें डांट लगा सकती हैं. मोदी ने यहां भाजपा की चुनावी सभा में कहा, "लोकसभा स्पीकर के तौर पर ताई (महाजन का लोकप्रिय नाम और मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) ने बड़ी कुशलता और संयम से कार्य किया। इस कारण उन्होंने सब लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है."

12 May, 23:38 (IST)

PL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आज रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक रनों से हराते हुए आईपीएल के इतिहास में चौथी बार इस खिताब पर अपना नाम दर्ज करा दिया है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

12 May, 23:36 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: रविवार यानी 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण (6th Phase Voting) का मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में देश के सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. बता दें कि इस बार कई नए वोटरों ने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रात नौ बजे तक देश के इन राज्यों में कुल 63.43 फीसदी मतदाताओं (Voters) ने वोट किया. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए वोट डाले गए, लेकिन यहां मतदान का आंकड़ा दूसरे राज्यों की तुलना में काफी कम रहा. वहीं पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर बंपर वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

इस चरण के मतदान में जहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बंपर 80.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई तो वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महज 54.72 मतदान हुआ है. उधर दिल्ली वासी (Delhi) भी साल 2014 के मतदान के अपने ही आंकड़े को तोड़ने में असफल साबित हुए हैं. यहां पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसदी कम मतदान हुआ है.

12 May, 22:28 (IST)

IPL 2019: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं. यहां राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में रविवार को खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का कैच पकड़ कर धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के नाम आईपीएल में 132 शिकार हो गए हैं जिनमें 94 कैच और 38 स्टम्पिंग शामिल हैं. धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को इस मामले में पीछे छोड़ा है. कार्तिक के नाम 131 शिकार हैं.

12 May, 22:03 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: देश के सात राज्यों की 59 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के छठे चरण के लिए मतदान (6th Phase Polling) संपन्न हो गया है. रविवार 12 मई 2019 को छठे चरण के लिए हुए मतदान में देश के करीब 62.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बता दें कि रात 9 बजे तक कुल 63.43 फीसदी, जबकि रात 8 बजे तक कुल 62.27 वोटिंग दर्ज की गई. इस चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 80.35 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 54.72 फीसदी वोट दर्ज किए गए हैं.

रात नौ बजे तक दर्ज मतदान के आंकड़ों के अनुसार, सात राज्यों में 59 सीटों पर कुल 63.43 फीसदी लोगों ने मतदान किया. पश्चिम बंगाल में 80.35 फीसदी, दिल्ली 59.74 फीसदी, हरियाणा में 68.17 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 54.72 फीसदी, बिहार में 59.29 फीसदी, झारखंड 64.50 फीसदी और मध्य प्रदेश में 64.55 फीसदी वोट दर्ज किए गए हैं.

रात 9 बजे तक कुल 63.43 फीसदी वोटिंग दर्ज-

12 May, 21:28 (IST)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ग्वादर के पांच सितारा होटल में हुए एक आतंकवादी हमले में पांच लोग मारे गए. सेना की मीडिया विंग ने रविवार को सभी प्रकार के ऑपरेशन के खत्म होने की जानकारी दी. आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, "पर्ल कॉन्टिनेटल होटल में शनिवार को हुए हमले में होटल के तीन कर्मचारी व एक सुरक्षा गार्ड और नौसेना का एक जवान मारा गया. छह लोग हमले में घायल हो गए जिनमें दो सेना के कप्तान, दो नौसेना के जवान और दो होटल कर्मचारी शामिल हैं." होटल में क्लीयरेंस ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले को क्षेत्र में 'खुशहाली को नष्ट' और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की एक नाकाम कोशिश करार दिया है.

12 May, 21:23 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा है.

12 May, 21:06 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: देश के सात राज्यों की 59 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के छठे चरण के लिए मतदान (6th Phase Polling) संपन्न हो गया है. रविवार 12 मई 2019 को छठे चरण के लिए हुए मतदान में देश के करीब 62.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. रात 8 बजे तक कुल 62.27 वोटिंग दर्ज की गई है. इस चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 80.16 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 54.24 फीसदी वोट दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि इस चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 14, हरियाणा (Haryana) की 10, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 8, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 8, बिहार (Bihar) की 8, दिल्ली (Delhi) की 7 और झारखंड (Jharkhand) की 4 सीटों के लिए वोट डाले गए.

रात 8 बजे तक दर्ज वोटिंग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी, दिल्ली में 58.01 फीसदी, हरियाणा में 65.48 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 54.24 फीसदी, बिहार में 59.29 फीसदी, झारखंड में 64.50 फीसदी और मध्य प्रदेश में 62.06 फीसदी लोगों ने मतदान किया है.

12 May, 19:07 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

12 May, 18:40 (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को अपराह्न पांच बजे तक 53.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 71.79 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 46.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया .चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 71.79 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 46.12, बिहार में 50.23, हरियाणा में 56.64, मध्य प्रदेश में 56.61, झारखंड में 58.32 और दिल्ली में 46.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Read more


लोकसभा चुनाव 2019 आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजौर और सोनभद्र में करेंगे विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी मौजूद रहेंगे. हालांकि सीएम योगी आज गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया और मिर्जापुर में चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज भभुआ और बक्सर में चुनावी रैली करेंगी. कैमूर में जनसभा को संबोधित करेंगी. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर में रैली को संबोधित करेंगे.  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज बिहार के कैमूर, भोजपुर, और पटना में रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद झारखंड के पाकुड़ में 1 सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस.

Share Now

\