हैदराबाद जा रही फ्लाइट में गई 11 महीने के बच्चे की जान, सांस लेने में हो रही थी परेशानी

कतर एयरवेज में बुधवार को एक 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई. खबरों की मानें तो सांस लेने में दिक्‍कत के कारण बच्‍चे की जान गई है. हालांकि मौत की वजहों का अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो सका है. यह विमान दोहा से हैदराबाद जा रहा था.

कतर एयरवेज (Photo Credits: wikimedia commons)

हैदराबाद: कतर एयरवेज में बुधवार को एक 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई. खबरों की मानें तो सांस लेने में दिक्‍कत के कारण बच्‍चे की जान गई है. हालांकि मौत की वजहों का अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो सका है. यह विमान दोहा से हैदराबाद जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक अपने माता-पिता के साथ एक 11 महीने का बच्चा कतर एयरवेज की फ्लाइट एसआर-500 से हैदराबाद आ रहा था. लेकिन बच्चे को बीच रास्ते में ही सांस लेने में दिक्कत होने लगी. हैदराबाद में फ्लाइट के लैंड करते ही बच्‍चे को अपोलो मेडिकल सेंटर में ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे का नाम अरनव वर्मा अल्लूरी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े- हवाई यात्रा के दौरान रहें सावधान, हो सकती हैं स्वास्थ्य से जुड़ी ये बड़ी समस्याएं 

कतर एयरवेज ने अपने बयान में कहा “हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह बच्चे के निधन की खबर दुखद है. बच्चे के परिवार के लिए हमारी संवेदनाएं.” अरनव के पास अमेरिकी जबकि बच्चे के पिता के पास भारत का पासपोर्ट है.

गौरतलब हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी मासूम की जान फ्लाइट के अंदर हुई हो. इससे पहले भी हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही एक 4 महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. और तब भी वजह सांस लेने में परेशानी ही बताई गई थी.

गत 20 सितंबर को जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही उड़ान के दौरान चालक दल केबिन में हवा का दबाव नियंत्रित करने वाले स्विच को ऑन करना भूल गए जिसकी वजह से कम से कम 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा था. इस मामले में उड़ान के कॉकपिट क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) को घटना की जांच के आदेश दिए गए. विमान में 171 लोग सवार थे.

Share Now

\