11 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता, अरुण जेटली की लेंगे जगह

11 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

11 Jun, 22:41 (IST)

लंदन. ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई शुरू की. नीरव (Nirav Modi) ने निचली अदालत के जमानत देने से इनकार करने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. हीरा कारोबारी का प्रयास है कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसे भारत को न सौंपा जाए. नीरव मोदी (Nirav Modi) की कानूनी टीम ने न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंग्रिड सिमलर की अदालत के समक्ष दलील रखना शुरू किया था. उनकी टीम की कोशिश है कि मोदी को न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रखने के मजिस्ट्रेटी अदालत के फैसले को पटल दिया जाए.

11 Jun, 21:25 (IST)

नई दिल्ली. भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई के अनुसार रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्‍टम (RTGS) और नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) सिस्‍टम के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए एक जुलाई से आपको कोई शुल्‍क नहीं देना होगा. इसी कड़ी में अब एक जुलाई से आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) के जरिए फंड ट्रांसफर पर शुल्क नहीं लगेगा. खबरों की मानें तो भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने यह कदम डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने उठाया है.

11 Jun, 20:54 (IST)

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 'आपत्तिजनक' ट्वीट करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्रकार प्रशांत कनौजिया की तत्काल रिहाई के आदेश दिए हैं. कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सोमवार को शीर्ष अदालत का रुख किया था. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और अजय रस्तोगी की अवकाश पीठ ने कहा, "हम राज्य की ओर से पत्रकार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के बाद उसकी स्वतंत्रता छीना जाना नामंजूर करते हैं. अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार को उदारता और क्षमा के सिद्धांत को प्रदर्शित करने को कहा.

11 Jun, 19:16 (IST)

ब्रिस्टल. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को यहां खेला जाने वाला क्रिकेट विश्व कप का लीग मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। मौजूदा टूर्नामेंट का यह लगातार दूसरा मैच है जिसका बारिश के कारण नतीजा नहीं निकला। सोमवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ मुकाबला भी बारिश के कारण 7.3 ओवर के खेल के बाद रद्द हो गया था। मैच की शुरुआत के निर्धारित समय से पहले से ही बारिश हो रही थी जिसके कारण टास भी नहीं हो सका। बीच में कुछ समय के लिए बारिश धीमी हुई जिससे मैच होने की उम्मीद बंधी थी लेकिन दोबारा बारिश तेज हो जाने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया। अंतत: अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 57 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया।

11 Jun, 18:52 (IST)

नई दिल्ली. देश में इन दिनों उत्तरी भारत के राज्य गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं रेतीले राजस्थान में लू बढ़ने की संभावनाएं है. बताना चाहते है कि राज्य के अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई गई है. जानकारी के लिए बता दें कि आज राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में लू की संभावना जताई गई है. इनमें अलवर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) का समावेश है.

11 Jun, 18:51 (IST)

नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास (Mukhtar Abbas naqvi) नकवी ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार ने सांप्रदायिकता और तुष्टीकरण की राजनीति की 'बीमारी' को खत्म किया है और इससे देश में स्वस्थ समावेशी विकास का माहौल बना है. यहां अंत्योदय भवन में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की 112वीं गवर्निग बॉडी और 65वीं आम सभा की बैठक में नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार 'इकबाल, इंसाफ और ईमान की सरकार' साबित हुई है.उन्होंने कहा सरकार 'समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी विश्वास' के प्रति प्रतिबद्ध है.

11 Jun, 17:41 (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट एवं खबरें प्रसारित करने के लिए कुछ पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार जनता के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय भय का डंडा चला रही है.

11 Jun, 16:50 (IST)

सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू संसदीय दल का नेता बनाया गया है. वहीं, सांसद बैद्यनाथ महतो को जेडीयू संसदीय दल का उपनेता चुना गया है. इसक अलावा सांसद दिलेश्वर कामत को मुख्य सचेतक बनाया गया है.

Read more


जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह मुठभेड़ शोपियां जिले के अवनीरा (Awneera) क्षेत्र में हुई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. उधर, पाकिस्तान (Pakistan) ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि वह एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान के शहर बिश्केक जाने की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देगा. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 13-14 जून को होने वाली बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी हिस्सा लेना है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सोमवार रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यादव को लखनऊ से यहां हवाई मार्ग से लाया गया और मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले दिन में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादव से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की थी और उनका हाल-चाल पूछा था.

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) ने फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे (एसएनसीएफ) और फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी) के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है जिसके तहत भारत में रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यक्रम के लिए क्षमता निर्माण के वास्ते 7 लाख यूरो का अनुदान दिया जाएगा.

Share Now

\