11 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता, अरुण जेटली की लेंगे जगह
11 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह मुठभेड़ शोपियां जिले के अवनीरा (Awneera) क्षेत्र में हुई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. उधर, पाकिस्तान (Pakistan) ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि वह एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान के शहर बिश्केक जाने की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देगा. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 13-14 जून को होने वाली बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी हिस्सा लेना है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सोमवार रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यादव को लखनऊ से यहां हवाई मार्ग से लाया गया और मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले दिन में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादव से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की थी और उनका हाल-चाल पूछा था.
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) ने फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे (एसएनसीएफ) और फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी) के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है जिसके तहत भारत में रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यक्रम के लिए क्षमता निर्माण के वास्ते 7 लाख यूरो का अनुदान दिया जाएगा.