लखनऊ, 12 अगस्त: लखनऊ जेल के 100 से अधिक कैदी गलत दवा खाने के कारण बीमार हो गए हैं. इनमें से 22 कैदियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन कैदियों को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महानिदेशक (जेल) के अनुसार, "फार्मासिस्ट आनंद कुमार ने कैदियों को सेट्रिजिन के बजाय हेलोपेरिडोल नाम की एक एंटीसाइकोटिक दवा दे दी जिसका उपयोग स्किजोफ्रेनिया के उपचार में किया जाता है."
इसके बाद कैदियों को सुस्ती और नींद आने की शिकायत होने लगी. जेल सूत्रों ने बताया कि जेल के डॉक्टर एन. के. वर्मा ने कैदियों को एलर्जी की समस्या के लिए सेट्रिजिन दवा तय की थी, लेकिन फार्मासिस्ट ने उन्हें गलत दवाएं दे दीं.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जेल में अभी भी हमला जारी, दुर्घटना में 11 की मौत 42 लोग घायल
फार्मासिस्ट आशीष वर्मा को नोटिस देकर इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. डीआईजी (जेल) संजीव त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर लखनऊ जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.