Chandrapur Video: तेज बारिश में उफनती नदी को ब्रिज से पार करते हुए बह गया 10 वर्ष का बच्चा, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की घटना

महाराष्ट्र के विदर्भ में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी, नाले उफान पर है. नदी के पुल से पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. अब ऐसे में चंद्रपुर जिले का एक दिल दहलानेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दस साल का बच्चा पुल पार करते समय बह गया.

Credit -Twitter -X

Chandrapur Video: महाराष्ट्र के विदर्भ पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी, नाले उफान पर है. नदी के पुल से पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. अब ऐसे में चंद्रपुर जिले का एक दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दस साल का बच्चा पुल पार करते समय नदी में बह गया.

जानकारी के मुताबिक़ चंद्रपुर जिले के नागभीड़ तहसील के विलम गांव का ये बच्चा था, जिसका नाम रुणाल बावने बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक़ वो गांव के पास की बाढ़ देखने के लिए गांव के लोगों के साथ गया था. पुल से पानी बह रहा था और ऐसे में वो दौड़कर पुल पार कर रहा था, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से वो नदी में बह गया. ये भी पढ़े :Video: टिकटौली दूमदार झरने के पास पिकनिक मनाने गए तीन लोग फंसे, मध्यप्रदेश के मुरैना की घटना, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान

देखें वीडियो:

उसके नदी में गिरते ही एक व्यक्ति ने उसको बचाने के लिए नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई, बच्चे के परिजन भी सदमे में चले गए है. इस घटना की जानकारी मिलते ही नागभीड़ पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को खोजने का अभियान चलाया गया. लेकिन अब तक बच्चे को खोजा नहीं जा सका. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

चंद्रपुर जिले में लगातार बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चूका है. शहर समेत गांवों में सैकड़ो लोगों के घरों में पानी घुस गया है. खेती भी पूरी तरह से पानी की चपेट में आ गई है. कई हाईवे और पुल से पानी ओवरफ्लो होने की वजह से यातायात भी ठप्प हो चूका है.

 

Share Now

\