मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में इमारत का हिस्सा गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर: 10 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
पाकिस्तान की अपील पर आज एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिलमें जम्मू और कश्मीर पर चर्चा होगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अगुवाई में पाकिस्तान का एक पैनल इस मुद्दे को उठाएगा.
पाकिस्तान (Pakistan) की अपील पर आज एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल (UNHRC) में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर चर्चा होगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अगुवाई में पाकिस्तान का एक पैनल इस मुद्दे को उठाएगा, सबसे पहले पाकिस्तानी मंत्री बयान देंगे और उसके बाद भारत (India) के सचिव उनका जवाब देंगे. इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ट्विटर पर कहा, ‘अब समय आ गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारतीय बलों की ओर से किए जा रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर अलग राय नहीं रखनी चाहिए.’
भारतीय वायु सेना (IAF) अपनी ‘गोल्डन ऐरोज’ 17 स्क्वाड्रन को फिर से गठित कर सकती है जो राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jets) उड़ाने वाली पहली इकाई होगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ (B S Dhanoa) मंगलवार को अंबाला वायु सेना केंद्र (Ambala Air Force Station) पर एक समारोह में 17 स्क्वाड्रन को फिर से शुरू करेंगे. वायु सेना राफेल विमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है. करगिल युद्ध के समय 1999 में धनोआ ने ‘गोल्डन ऐरोज’ 17 स्क्वाड्रन की कमान संभाली थी. बठिंडा वायु सेना केंद्र से संचालित स्क्वाड्रन को 2016 में बंद कर दिया गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
तब वायु सेना ने रूस निर्मित मिग 21 विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाना शुरू किया था. स्क्वाड्रन की स्थापना 1951 में की गयी थी और शुरू में इसने हैविलैंड वैंपायर एफ एमके 52 लड़ाकू विमानों की उड़ानों को संचालित किया था. भारत को पहला राफेल विमान इस महीने के अंत में मिल सकता है.