Jhansi Fire News: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 10 मासूमों की मौत हो गई, जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय NICU में कुल 54 बच्चे भर्ती थे. फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 37 बच्चों को सुरक्षित निकाला. हादसे के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे "हृदयविदारक घटना" बताते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की और प्रशासन को 12 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा राहत कार्यों की निगरानी के लिए झांसी पहुंचे.
VIDEO | Jhansi fire incident: The families of deceased newborn babies have started arriving at the Jhansi medical college. #JhansiFire #jhansimedicalcollege pic.twitter.com/36PsWOr6ua
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2024
आग की वजह और जांच के आदेश
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका है, और हादसे के पीछे के सभी कारणों की गहन जांच की जा रही है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं.
हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की…
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2024
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुधा सिंह ने बताया कि घायल बच्चों का इलाज प्राथमिकता पर किया जा रहा है. अधिकारियों ने रातभर चलाए गए बचाव कार्य की निगरानी की. अस्पताल प्रशासन ने घटना से जुड़े सभी तथ्यों को सार्वजनिक करने का वादा किया है.
उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 16, 2024
परिवारों का दुख और जनता की मांग
मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग इस घटना की जिम्मेदारी तय करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस हादसे ने अस्पतालों में सुरक्षा उपायों की गंभीर खामियों को उजागर किया है.
VIDEO | Jhansi fire incident: Visuals from the Neonatal Intensive Care Unit (NICU) of Maharani Laxmi Bai Medical College in Jhansi, where at least 10 children died and 16 got injured in a fire that engulfed the ward in Uttar Pradesh’s Jhansi district.
(Full video available on… pic.twitter.com/W9ZM5k2zTT
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2024
VIDEO | "The incident is extremely unfortunate, and the government has taken it very seriously. The tragic death of 10 children is deeply saddening. We are working closely with the families to identify the victims. There will be three levels of investigation: the first by the… pic.twitter.com/SVG59nESN6
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2024
यह हादसा हर किसी के दिल को झकझोर देने वाला है और चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन कैसे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाता है.