असम के वन विभाग ने शुक्रवार को असम के कछार जिले के छोटाजालेंगा गांव क्षेत्र से 10 फीट लंबे किंग कोबरा को बचाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, छोटाजालेंगा के कुछ ग्रामीणों ने किंग कोबरा को देखा और वन अधिकारियों और वन विभाग और असम विश्वविद्यालय की एक टीम को सूचित किया. निकाले गए 10 फीट लंबे किंग कोबरा का वजन लगभग 7.30 किलोग्राम था. सांप को पकड़ने के बाद उसे बोरेल वन्यजीव अभयारण्य में सुरक्षित पहुंचा दिया गया. बता दें कि असम में आए बाढ़ के कारण वन विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के समय या किसी अन्य वन्यजीव के बाढ़ में फंसे बचाव में वन विभाग की सहायता करें.
Assam: A 10 feet long king cobra was rescued in Chotajalenga village yesterday. The snake was later released in Borail Wildlife Sanctuary. pic.twitter.com/UDM6OxVAdx
— ANI (@ANI) July 20, 2019
यह भी पढ़ें: असम में मिला 14 फीट लंबा किंग कोबरा, देखें हैरान कर देने वाली तस्वीरें