उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जंगलों में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है. आग की लपटों ने हजारों पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है. इस घटना को लेकर वन विभाग और पुलिस विभाग सतर्क हो गए हैं और आग लगाने के आरोप में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद नूरुल, फिरोज, शालेम, मोहम्मद नजीफर और मोसर आलम जैसे नाम शामिल हैं. इन लोगों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है. वन विभाग और पुलिस विभाग की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि जंगल में आग कैसे लगी और इसके पीछे असली मकसद क्या था.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जंगलों में आग लगने से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है, बल्कि इससे जंगली जानवरों की जान को भी खतरा होता है. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. साथ ही, स्थानीय लोगों को भी आग बुझाने में मदद करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.