Odisha: चित्रकोंडा में सिलेरू नदी में नाव पलटने से 8 प्रवासी मजदूर डूबे, 1 शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
ओडिशा (Odisha) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चित्रकोंडा पुलिस थाने की सीमा में सिलेरू नदी में नाव पलटने से 8 लोग लापता हो गए है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चित्रकोंडा पुलिस थाने (Chitrakonda Police station) की सीमा में सिलेरू नदी (Sileru River) में नाव पलटने से आठ प्रवासी मजदूर लापता हो गए है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. चक्रवाती तूफान यास 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को कर सकता है पार: आईएमडी
विशाखापत्तनम के एसपी बीवी कृष्णा राव ने बताया कि ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास चित्रकोंडा पुलिस थाने की सीमा में सिलेरू नदी में नाव पलटने से 8 लोग लापता हो गए. बताया जा रहा है कि नाव डूबने के बाद लापता हुए लोग प्रवासी श्रमिक (Migrant Worker) थे. अभी खोज और बचाव अभियान जारी. अब तक नदी में से एक शव बरामद किया गया है.
उधर, ओडिशा में शक्तिशाली चक्रवाती तूफान यास के आने का खतरा मंडरा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान यास के बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान की तरह 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच पार करने की बहुत संभावना है. इसके चलते राज्य में भारी बारिश और बहुत अधिक तेज गति से हवाएं चलेंगी.