लखनऊ: कश्मीरी युवक की पिटाई के मामले में 1 गिरफ्तार और बाकी आरोपियों की तलाश जारी

लखनऊ (Lucknow) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बताया कि कश्मीरी युवक से मारपीट मामले के एक आरोपी बजरंग सोनकर (Bajrang Sonkar) को गिरफ्तार कर लिया गया है...

लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Photo Credit- ANI)

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बताया कि कश्मीरी युवक से मारपीट मामले के एक आरोपी बजरंग सोनकर (Bajrang Sonkar) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि डालीगंज पुल के ऊपर ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की गई, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने बचाया. ये विक्रेता हर साल यहां अखरोट और कालीन बेचने आते हैं.

नैथानी ने कहा, "आरोपियों ने उन्हें कश्मीरी बताकर कहा कि वे लोग सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते हैं. पीड़ित शख्स का नाम अब्दुल नायक है जो कुलगाम का रहने वाला है. उसके साथी की भी पिटाई की गई." उन्होंने बताया, "पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है और बयान दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बजरंग सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है."

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कश्मीरी युवक की पिटाई पर भड़के गौतम गंभीर, किया ऐसा ट्वीट जिस पर हर भारतीय को होगा गर्व

नथानी ने कहा, "सोनकर के ऊपर पहले से ही हत्या समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोशल मीडिया से पुलिस ने शिनाख्त की तब पता चला कि बजरंग सोनकर डालीगंज का है. उसके साथी हिमांशु गर्ग, अमर कुमार और एक और आरोपी की तलाश जारी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा."

एसएसपी ने कहा, "पुलिस ने मामला सामने आने पर मुकदमा दर्ज किया और 3 टीमें बनाई. इसके बाद रातों रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एक लोकल ट्रस्ट विश्व हिंदू दल से जुड़ा हुआ है."

Share Now

\