प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर हादसे को लेकर सीएम शिवराज से की बात - बचाव एवं राहत कार्यों की ली जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने प्रभावित लोगों और परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए आगे कहा, मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है.
नई दिल्ली, 30 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर हुए हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर बताया, इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने प्रभावित लोगों और परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए आगे कहा, मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है.
Tags
संबंधित खबरें
VIDEO: दोस्तों के साथ शराब पीने गया था शख्स, अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत, मौके से छोड़कर भागे दोस्त, वीडियो वायरल
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने 'मन की बात' में साफ-सफाई के लिए की कानपुर व लखनऊ के लोगों की तारीफ
पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी पर जनता का भरोसा बरकरार: जीतन राम मांझी
महाराष्ट्र जीत पर कंगना रनौत ने पीएम मोदी को बताया ‘ब्रांड’, स्वरा भास्कर को कहा- ‘खिसियानी बिल्ली’
\