नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में ब्रॉडबैंड सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. इससे पहले यह सुविधा केवल सरकारी कार्यालयों और घाटी में अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए बहाल की गई थी. बता दें कि फिलहाल घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अब भी पाबंदी लगी हुई है. जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद से इंटरनेट सेवायें बंद थीं, लेकिन अब सात महीने बाद जम्मू-कश्मीर में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू हो गई है. 2G और फिक्स्ड लाइन पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है. 17 मार्च तक इसकी अनुमति दी गई है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. इस अनुच्छेद को हटाने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर सूबे में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था, साथ ही कुछ इलाकों में फोन सेवाओं को भी रोक दिया गया था. इसके अलावा घाटी से कई नामचीन नेताओं को भी नजरबंद किया गया था.
Broadband services have been restored in Kashmir valley. Earlier this facility had only been restored for Government offices and other essential services in the valley. pic.twitter.com/YmHjuElzbA
— ANI (@ANI) March 5, 2020
यह भी पढ़ें- कैबिनेट की जम्मू कश्मीर के लिए केंद्रीय कानूनों को समवर्ती सूची में रखने के आदेश को मंजूरी
वहीं हाल ही में अनुच्छेद 370 में बदलाव करने के सात महीने बाद अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोशल मीडिया से भी पाबंदी हटा ली है. हालांकि लोगों को इंटरनेट की स्पीड 2 जी की ही मिलेगी. यह सुविधा पोस्टपैड सिम वाले मोबाइल फोन के लिए ही दी गई है. जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग द्वारा स्थिति का जायजा लेने के बाद यह फैसला लिया गया था. बता दें कि इस पर तब पाबंदी लगी थी जब सूबे में अनुच्छेद 370 में बदलाव कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.