![Dhoom 4: क्या फिल्म में शाहरुख खान निभाएंगे लीड रोल? मेकर्स ने दिए इस बात के संकेत Dhoom 4: क्या फिल्म में शाहरुख खान निभाएंगे लीड रोल? मेकर्स ने दिए इस बात के संकेत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/08/Shah-rukh-khan-380x214.jpg)
यशराज फिल्म्स की सबसे चर्चित और हिट फिल्मों की सीरीज में से एक ‘धूम’ सीरीज को लेकर काम जल्द ही शुरू किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि आमिर खान की आनेवाली मेगा स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के फर्स्ट लुक को रिलीज के बाद यशराज फिल्म्स ‘धूम 4’ की घोषणा करेगी. बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का निर्माण भी यशराज के बैनर तले किया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म को भरपूर अटेंशन दिया जा रहा है.
इसके बाद यशराज फिल्म्स ‘धूम 4’ को लेकर दर्शकों के मन में चल रहे कयास को खत्म करते हुए इसकी घोषणा करेगी. फिल्मफेयर की खबर के अनुसार, काफी समय से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं जिनमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि इस बार ‘धूम 4’ में शाहरुख खान लीड रोल निभाएंगे. ऐसे में अब इस खबर की पुष्टि के लिए सभी को फिल्म की घोषणा तक इंतजार करना होगा.
‘धूम’ के पहले पार्ट में जहां जॉन अब्राहम ने नेगेटिव भूमिका में दर्शकों का दिल जीता, वहीं इसके दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद फिल्म के तीसरे पार्ट में आमिर खान ने सभी को इंटरटेन किया. ऐसे में अब फैंस शाहरुख को फिल्म के चौथे पार्ट में देखना चाहते हैं.
गौरतलब है कि शाहरुख ‘डॉन’ समेत अन्य कई ऐसी क्राइम थ्रिलर का हिस्सा रह चुके हैं. अब फैंस के लिए ‘धूम 4’ में उन्हें देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. फिलहाल वो अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो’ के काम में व्यस्त हैं जो आनेवाली 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
बात करें फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की तो इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.