xXx: Return of Xander Cage: विन डीजल ने दीपिका पादुकोण के साथ की तस्वीर शेयर, क्या वापस हॉलीवुड में आएंगी नजर?
पिछले साल दीपिका पादुकोण ने ‘ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ फिल्म के तीसरे पार्ट से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में दीपिका ने सेरेना अंगर का किरदार निभाया था और विन डीजल का लव इंटरेस्ट भी थीं...
पिछले साल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ‘ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ (xXx Return of Xander Cage) सीरीज के तीसरे सिक्वल से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में दीपिका ने सेरेना अंगर (Serena Unger ) का किरदार निभाया था और विन डीजल (Vin Diesel) का लव इंटरेस्ट भी थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था इसके बावजूद ये फिल्म क्रिटिक्स को इम्प्रेस नहीं कर पाई. फ्लॉप होने के बाद भी फिल्म ने 346 मिलियन अमरीकी डालर की कमाई की जो फिल्म के बजट से चार गुना थी.
एक बार फिर सोशल मीडिया पर ‘ट्रिपल एक्स के चौथे सीरीज के चर्चे होने लगे हैं. खबरें आ रही हैं कि ट्रिपल एक्स’ सीरीज की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार सेरेना अंगर की वापसी होगी. फिल्म के निर्देशक डीजे क्रुसो ने इस बात की पुष्टि ट्वीट के जरिए की थी.
कल विन डीजल ने दीपिका पादुकोण के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस हफ्ते के अंत तक एक मीटिंग में शामिल होना है...आप ‘ट्रिपल एक्स' लीग में किसे देखना चाहते हैं?" ("Heading into a xXx meeting this weekend... Who would you like to see added to the xXx League?") इस पोस्ट के जरिए विन डीजल ने फैंस को इशारों में कह दिया है कि दीपिका पादुकोण ‘ट्रिपल एक्स सीरीज का हिस्सा होंगी.
ये पहली बार नहीं है जब विन डीजल ने दीपिका के साथ अपनी तस्वीर शेयर की हैं. इससे पहले भी विन ने दीपिका के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. आइए आपको दिखाते हैं.
आपको बता दें ‘ट्रिपल एक्स सीरीज की पहली फिल्म साल 2002 में और दूसरी 2005 में आई थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘ट्रिपल एक्स सीरीज की चौथी फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं ?